अशोकनगर। जिला मुख्यालय से 50 किमी दूर रेलवे क्रासिंग नंबर 17 पर सोमवार अल सुबह चार बजे एक बड़ा हादसा होने से टल गया। यात्रियों से भरी एक बस क्रांसिंग का गेट तोड़कर ट्रेक पर जा पहुंची, इस दौरान उस पर मालगाड़ी आ रही थी। गार्ड ने लाल लाइट दिखाकर ट्रेन को रोका, इस दौरान ड्राइवर ने बस रिवर्स ले ली, जिससे सभी यात्रियों की जान बच गई। इस घटना के बाद बस के ड्राइवर और क्लीनर दोनों फरार हो गए।
जानकारी के मुताबिक न्यू सहारा कंपनी की बस क्रमांक यूपी 78 सीटी 6116 कानपुर से इंदौर जा रही थी। इस दौरान वह रेलवे गेट को तोड़कर पटरी पर जा पहुंची। वहां मौजूद गार्ड ने घटना के बाद तुरंत लाल लाइट दिखाकर ट्रेन को रोकने का प्रयास किया। जब बस से महज 50 मीटर दूर थी, तभी ड्राइवर ने रिसर्व गियर लगाकर बस को पीछे लिया। जाआरपी ने मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है। बताया जाता है कि जब हादसा हुआ तब बस में सवार सभी यात्री नींद में थे, लेकिन गेट से बस के टकराने के बाद सभी की नींद खुल गई। जब उन्होंने बस के रेलवे ट्रेक पर पाया तो सबके होश उड़ गए।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
