क्या फिर दिखेगा ‘हम आपके हैं कौन’ का जादू? माधुरी दीक्षित ने दिए संकेत

बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित का कहना है कि अगर उनकी 1992 की फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ दो दशक बाद नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई, तो यह और भी ज्यादा लोगों द्वारा देखी जाएगी. माधुरी ने यह बात नेटफ्लिक्स के ‘सी वाट्स नेक्सट: एशिया’ के लॉन्चिंग के दौरान कही. माधुरी नेटफ्लिक्स के लिए एक मराठी फिल्म बना रही हैं, जिसका शीर्षक ’15 अगस्त’ रखा गया है.

माधुरी ने बताया कि यह फिल्म एक चॉल और मध्यवर्गीय भारतीय के संघर्षो की कहानी है. यह पूछे जाने पर कि क्या ‘हम आपके हैं कौन..’ 20 साल बाद नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी? माधुरी ने कहा, “दुनिया में दो जादुई चीजें हैं. एक थियेटर या सिनेमा तो दूसरा इंटरनेट. नेटफ्लिक्स ने दोनों को मिला दिया है. आज जो अवसंरचना है, अगर वह 20 साल पहले होता तो बहुत बढ़िया होता.

उन्होंने कहा, ”क्योंकि नेटफ्लिक्स नहीं होने के बावजूद अगर ‘हम आपके हैं कौन..’इतनी बड़ी हिट हुई थी, तो अगर नेटफ्लिक्स होता तो यह कई गुना और बड़ी हिट होती.” उन्होंने कहा, “190 देशों में, और कई भाषाओं में सबटाइटिल के साथ रिलीज होने से..मैं समझती हूं कि जितने लोगों ने यह फिल्म देखी है, उससे कई गुना ज्यादा लोग इस फिल्म को देखते.”

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com