कानपुर के होटल लैंडमार्क से पुलिस ने 3 बुकियों को गिरफ्तार किया है, जिन पर मैच के नतीजे को प्रभावित करने की साजिश रचने का आरोप है. इनके पास से कई फोन्स और 4.5 लाख रुपये बरामद हुए हैं. पुलिस ने अपने बयान में कहा है कि शुरुआती जांच में दो गुजरात टीम के खिलाड़ियों का नाम सामने आया है, लेकिन वे कौन खिलाड़ी हैं इसके बारे में पुलिस कुछ कहने को तैयार नहीं है.

आरोप है कि ये खिलाड़ी टीम की जानकारियां इन बुकियों तक पहुंचाते थे. ये मैच फिक्सर उसी हॉटल में रह रहे थे जहां मैच खेलने वाली दोनों टीमों के खिलाड़ी और मैच से जुड़े तमाम अधिकारी रह रहे थे. सवाल यह है कि इन खिलाड़ियों को उसी हॉटल में और कुछ को उसी फ्लॉर में रहने कैसे दिया गया जहां पर खिलाड़ी थे.
शुरुआती छानबीन में यह भी सामने आया है कि मैदान के भीतर एडवरटाइजिंग होर्डिंग लगाने वाला एक शख्स इन लोगों से मिला हुआ था और वह पिच तैयार करने वाले ग्राउंड्समैन से लगातार संपर्क में था. माना जा रहा है कि बुकी चाहते थे कि पिच पर ज्यादा पानी डालकर उसे गीला रखा जाए ताकि मैच में बड़ा स्कोर नहीं बने, मगर मैच का स्कोर-कार्ड देखकर साफ है कि वह ऐसा करने में नाकाम रहे थे.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal