2014 के बाद साल दर साल राज्यों में जीत हासिल कर रही भारतीय जनता पार्टी को राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में करारी हार का सामना करना पड़ा है. तीनों राज्य में कांग्रेस की नई सरकारें अपना कामकाज संभाल भी चुकी हैं, लेकिन भारतीय जनता पार्टी की आधिकारिक वेबसाइट अब भी पुराने ढर्रे पर ही चल रही है. डिजिटल प्लेटफॉर्म और सोशल मीडिया पर हमेशा अपडेट रहने वाली बीजेपी की वेबसाइट पर अब भी छत्तीसगढ़, एमपी और राजस्थान में बीजेपी की ही सरकारें हैं. इतना ही नहीं, वेबसाइट पर बीजेपी शासित राज्य सरकारों की लिस्ट में इन तीनों प्रदेशों के टैब पर क्लिक करने पर पूर्व मुख्यमंत्रियों की वेबसाइट खुल रही है.
तीनों राज्य में अब भी बीजेपी सरकार!
चुनाव नतीजों को आए एक हफ्ते से अधिक हो चुका है, लेकिन BJP की आधिकारिक वेबसाइट www.bjp.org पर बना राज्य सरकारों का टैब तीनों राज्य में सरकार के लिंक पर पूर्व मुख्यमंत्री की निजी वेबसाइट को दिखाया जा रहा है. उदाहरण के तौर पर अगर कोई व्यक्ति छत्तीसगढ़ के टैब पर क्लिक करता है कि तो पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह की आधिकारिक वेबसाइट (www.drramansingh.in) खुलती है. यही हाल मध्य प्रदेश का है, अगर एमपी के टैब पर क्लिक करें तो शिवराज सिंह चौहान की आधिकारिक वेबसाइट (www.shivrajsinghchouhan.org) का लिंक खुलता है. हालांकि, राजस्थान के टैब पर क्लिक करने पर राजस्थान सरकार का लिंक खुलता है लेकिन पेज खुल नहीं पा रहा है.