प्रेग्नेंसी से जुड़े बहुत से ऐसे मिथ्स हैं, जिन्हें हम सच मानते हैं लेकिन उनके पीछे कोई तार्किक वजह नहीं होती.प्रेग्नेंसी से जुड़े 5 ऐसे मिथ्स जिन्हें इग्नोर करने में ही है भलाई:
1. सुबह के समय संबंध बनाने से प्रेग्नेंट होने के चांसेज बढ़ जाते हैं. कुछ लोग ऐसा मानते हैं. हालांकि मेडिकल ऐसी किसी भी बात की पुष्टि नहीं करता है. प्रेग्नेंट होने के लिए सबसे जरूरी है कि कपल सेहतमंद हो.
2. रोजाना संबंध बनाने से प्रेग्नेंट होने के चांसेज बढ़ जाते हैं. आपने ऐसा कहते हुए भी लोगों को सुना होगा लेकिन ये तो पूरी तरह ओव्यूलेशन पीरियड पर डिपेंड करता है. साथ ही कपल की सेहत पर भी.
3. आपने लोगों को ये कहते सुना होगा कि साइकिल चलाने से स्पर्म काउंट्स कम हो जाते हैं लेकिन ये भी एक मिथ ही है. वरना एथलिट्स तो कभी पिता ही नहीं बन पाते.
4. पुरुष जननांग पर आइस पैक लगाने से स्पर्म काउंट्स बढ़ते हैं. आपने लोगों को इस तरह की बातें करते सुना होगा लेकिन इस बात में बिल्कुल भी सच्चाई नहीं है. बल्कि ऐसा करने से बांझपन की शिकायत हो सकती है.
5. बहुत सी औरतें होती है जो अपने अनियमित पीरियड्स पर ध्यान नहीं देतीं. उन्हें लगता है कि ये बहुत नॉर्मल है लेकिन पीरियड्स का रेग्युलर नहीं होना बहुत सी परेशानियों का कारण बन सकता है.