अंडे के छिलके का सही इस्तेमाल करने से त्वचा साफ होती है और नैचुरल ग्लो आता है. अब सवाल ये उठता है कि इसका इस्तेमाल किया किस तरह जाए? अंडेके छिलके को इस्तेमाल करने से पहले उसे अच्छी तरह सुखा लेना बहुत जरूरी है. अंडे को फोड़ने के बाद छिलके को धूप में सुखा लें. उसके बाद इसे पीसकर पाउडर बना लें. आप चाहें तो इस पाउडर में कई दूसरे पोषक तत्व भी मिला सकते हैं…
अंडे के छिलके से बने पाउडर में नींबू का रस या फिर सिरका मिलाकर लगाने से दाग-धब्बे तो साफ हो ही जाते हैं साथ ही इंफेक्शन का खतरा भी कम हो जाता है. अगर आपको किसी तरह का इंफेक्शन है तो भी ये उपाय बहुत फायदेमंद रहेगा.
अंडे के छिलके में दो चम्मच शहद मिलाकर लगाएं. इस उपाय से चेहरे पर चमक आएगी और त्वचा की नमी भी बनी रहेगी. पाउडर और शहद को मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें और उसे प्रभावित जगह पर लगाएं. एक सप्ताह के भीतर आपको त्वचा में फर्क नजर आने लगेगा.
अंडे के छिलके से बने पाउडर में थोड़ी मात्रा में चीनी पाउडर मिला लें. इसमें अंडे के सफेद हिस्से को डालकर अच्छी तरह फेंट लें. इस मास्क को सप्ताह में एक बार लगाएं. कुछ दिनों के इस्तेमाल से ही आपको फर्क नजर आने लगेगा.
क्या आपके दांत पीले हैं? अगर ऐसा है तो अंडे के छिलके के पाउडर से दांतों पर नियमित मसाज करें. इससे दांत नैचुरल तरीके से सफेद हो जाएंगे.
आप चाहें तो इस पाउडर में एलोवेरा जैल मिलाकर भी चेहरे पर लगा सकते हैं. इसके इस्तेमाल से त्वचा में आवश्यक नमी बनी रहती है और चेहरे पर निखार आता है.