एश्टन टर्नर (84) की धमाकेदार बल्लेबाज के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने मोहाली में खेले गए चौथे वन-डे में टीम इंडिया को चार विकेट से हराया। टर्नर ने यह हाईस्कोर मैच ऐसा टर्न किया कि आज हर कोई यह जानने को बेताब है कि आखिर यह बल्लेबाज हैं कौन?
ऑस्ट्रेलियाई सिलेक्टर्स ने लंबे समय से इस खिलाड़ी पर नजर बना रखी थी। टर्नर बिग बैश लीग के स्टार फिनिशिर हैं जो पर्थ स्कोचर्स की तरफ से मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करती हैं। टी-20 क्रिकेट में एश्टन टर्नर एक बड़ा नाम है। बीबीएल में उन्हें पर्थ स्कॉचर्स का एक बूस्टर बैट्समैन कहा जाता है, जो 15 से 20 ओवर के बीच स्कोर पर लगे रनों को तेजी से आगे बढ़ाता है।
बीबीएल के पीछले दो सीजन में दुनिया का कोई भी बल्लेबाज 15 से 20 ओवर के बीच एश्टन टर्नर जितने रन नहीं जुटा सका है। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी विश्व के किसी भी बल्लेबाज से ज्यादा रहा है। बीबीएल के पिछले सीजन में वहे सातवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने थे। टर्नर ने इस सीजन में 31.50 की औसत से 378 रन बनाए थे।
एश्टन टर्नर पहली बार साल 2012 के अंडर-19 विश्व कप में नजर आए थे। टर्नर उस वक्त टीम में बतौर स्पिनर ऑलराउंडर की भूमिका में थे, लेकिन कंधे में इंजरी की वजह से उन्होंने बाद में गेंदबाजी करना बंद कर दिया और सिर्फ बल्लेबाजी पर ही फोकस किया।
एश्टन टर्नर को राजस्थान रॉयल्स की टीम ने आईपीएल ऑक्शन में केवल 50 लाख रुपये में खरीदकर अपने टीम में शामिल किया है। आईपीएल सीजन-12 में अब टर्नर राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते नजर आएंगे। एश्टन टर्नर ने सीनियर लेवल पर फरवरी, 2017 टी-20 क्रिकेट में पदार्पण किया था। अब तक वह कुल पांच टीमों से क्रिकेट खेल चुके हैं।
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी एश्टन टर्नर ने काफी प्रभावित किया है। 2016-17 में टर्नर फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 53.00 की औसत से 742 रन बनाकर छठे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने थे।