कौन-सा बैंक दे रहा है ज्यादा ब्याज, चेक करें लिस्ट

फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) को एक कम रिस्क और गारंटी रिटर्न वाला निवेश माना जाता है। देश के लगभग हर परिवार में कम से कम एक एफडी तो होती ही है। आजकल बैंक भी एफडी में ब्याज दरों में बदलाव कर लोगों को लुभा रहे हैं।

ऐसे में आपके लिए यह जानना जरूरी है कि आखिर आपके निवेश पर अधिक फायदा कहां होने वाला है। सरकारी बैंक के एफडी में या निजी बैंक के एफडी में। चलिए एक-एक कर सभी सरकारी और निजी बैंक के एफडी पर मिलने वाले ब्याज दर को जानते हैं। ब्याज दर की सभी जानकारी 2 दिसंबर को बैंक के आधिकारिक वेबसाइट से ली गई है। यहां बताई गई सभी ब्याज दर 2 करोड़ रुपये से कम के डिपॉजिट के लिए है।

सरकारी बैंक में एफडी

बैंकअवधिसामान्य नागरिक (ब्याज प्रति वर्ष)वरिष्ठ नागरिक (ब्याज प्रति वर्ष)
SBI2 साल से अधिक लेकिन 3 साल से कम7 प्रतिशत7.5 प्रतिशत
SBI5 साल से लेकर 10 साल तक6.5 प्रतिशत7.5 प्रतिशत
PNB2 साल से अधिक से लेकर 3 साल तक7 प्रतिशत7.5 प्रतिशत
PNB5 साल से अधिक से लेकर 10 साल तक6.5 प्रतिशत7.3 प्रतिशत
BOB2 साल से अधिक से लेकर 3 साल तक7.4 प्रतिशत7.9 प्रतिशत
BOB5 साल से अधिक से लेकर 10 साल तक6.65 प्रतिशत7.65 प्रतिशत
UCO Bank2 साल से अधिक से लेकर 3 साल तक6.30 प्रतिशत6.8 प्रतिशत
UCO Bank5 साल से उपर समय की एफडी के लिए6.1 प्रतिशत6.6 प्रतिशत

निजी बैंको में एफडी

बैंकअवधिसामान्य नागरिक (ब्याज प्रति वर्ष)वरिष्ठ नागरिक (ब्याज प्रति वर्ष)
HDFC Bank2 साल से अधिक लेकिन 3 साल से कम7 प्रतिशत7.5 प्रतिशत
HDFC Bank5 साल से लेकर 10 साल तक7 प्रतिशत7.75 प्रतिशत
ICICI Bank2 साल 1 दिन से लेकर 3 साल तक7 प्रतिशत7 प्रतिशत
ICICI Bank5 साल 1 दिन से लेकर 10 साल तक7 प्रतिशत7 प्रतिशत
Axis Bank2 साल से अधिक लेकिन 30 महीने से कम7.1 प्रतिशत7.6 प्रतिशत
Axis Bank5 साल से 10 साल तक की एफडी के लिए7 प्रतिशत7.75 प्रतिशत
Kotak Mahindra Bank2 साल से अधिक लेकिन 3 साल से कम7.1 प्रतिशत7.6 प्रतिशत
Kotak Mahindra Bank5 साल से अधिक लेकर 10 साल तक6.2 प्रतिशत6.7 प्रतिशत

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com