कौन सा ग्रह कब देता है अशुभ फल, घर के रिश्तों में बढ़ाएं प्यार फिर देखें चमत्कार
चंद्र : सम्मानजनक पद के रिश्तों वाली स्त्रियों को कष्ट देना, जैसे माता, नानी, दादी, सास और ननद आदि को कष्ट देने से चंद्र अशुभ फल देता है।
बुध :
बहन, साली, बेटी और बुआ को कष्ट देने से एवं मौसी को कष्ट देने से बुध खराब फल देगा। हिजड़ों को कष्ट देने से बुध अशुभ फल देता है।
बहन, साली, बेटी और बुआ को कष्ट देने से एवं मौसी को कष्ट देने से बुध खराब फल देगा। हिजड़ों को कष्ट देने से बुध अशुभ फल देता है।
गुरु :
अपने नाना, दादा और पिता को कष्ट देने पर, या फिर अपने गुरु को कष्ट देने पर यह ग्रह अशुभ फल देता है।
अपने नाना, दादा और पिता को कष्ट देने पर, या फिर अपने गुरु को कष्ट देने पर यह ग्रह अशुभ फल देता है।
सूर्य : किसी का दिल दुखाने पर, किसी का टैक्स यानी कर चोरी करने पर तथा किसी भी जीव की आत्मा को कष्ट पहुंचाने पर सूर्य अशुभ फल देगा।
शुक्र :
अपने जीवन साथी को कष्ट देने, या फिर गंदे वस्त्र पहनने या घर में रखने पर यह ग्रह अशुभ फल देता है।
अपने जीवन साथी को कष्ट देने, या फिर गंदे वस्त्र पहनने या घर में रखने पर यह ग्रह अशुभ फल देता है।
मंगल : भाई के साथ धोखा करने या फिर भाई को कष्ट देने पर यह गृह अशुभ फल देता है, बीवी के भाई को भी कष्ट देने पर यही फल मिलेगा।
शनि : ताऊ या फिर चाचा को कष्ट देने पर, या फिर किसी भी मेहनत करते व्यक्ति को कष्ट देने पर यह ग्रह अशुभ फल देगा, अगर आप घर किराये पर उठाकर उसे वापस करने में झगड़ा करते हैं तो भी फल स्वरुप कष्ट मिलेगा।
राहु :
सपेरे को कष्ट पहुंचाने पर, बड़े भाई को दुःख देने पर या फिर ननिहाल का अपमान करने पर राहु अशुभ फल देगा।
सपेरे को कष्ट पहुंचाने पर, बड़े भाई को दुःख देने पर या फिर ननिहाल का अपमान करने पर राहु अशुभ फल देगा।
केतु : कभी झूठी गवाही देने पर, कोई मंदिर या ध्वज नष्ट करवाने पर, कंजूसी करने पर, कुत्ते को मरने या मरवाने पर तथा भतीजे या भांजे को दुःख पहुंचाने पर केतु अशुभ फल देगा।