शारजाह के मैदान पर इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL के 13वें सीजन का 31वां मुकाबला जैसे ही शुरू हुआ, वैसे ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर यानी आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने एक कीर्तिमान अपने नाम कर लिया। ये मैच किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ था, जिसमें विराट कोहली ने मैचों के मामले में आरसीबी के लिए दोहरा शतक जड़ दिया। इस मौके पर विराट कोहली ने बयान भी दिया और कहा कि उनके लिए ये किसी सम्मान से कम नहीं है।
दरअसल, विराट कोहली आइपीएल के इतिहास में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए पंजाब के खिलाफ अपने 185वें मैच में मैदान पर उतरे थे। इसी के साथ वे आरसीबी के लिए 200वें मैच में खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गए। अब आप सोच रहे होंगे कि जब आरसीबी के लिए उन्होंने 185 मैच आइपीएल में खेले हैं तो फिर 200 मैच कैसे हो गए? अगर आप ऐसा सोच रहे हैं तो आप गलत नहीं हैं, लेकिन उन्होंने गुरुवार 15 अक्टूबर को आरसीबी के लिए 200वां मैच खेला।
जी हां, विराट कोहली ने 15 मैच आरसीबी के लिए चैंपियंस लीग टी20 में खेले हैं। इस तरह वे बैंगलोर की टीम के लिए 200 मैच में उतरने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। अभी तक किसी भी खिलाड़ी ने इतने मैच आरसीबी के लिए नहीं खेले हैं। वहीं, इस खास मौके पर टॉस के दौरान उनसे पूछा गया कि आप इस खास उपलब्धि को हासिल करने के बाद कैसा महसूस कर रहे हैं तो उन्होंने कहा कि मेरे लिए इसके काफी मायने हैं।
आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने कहा, “मेरे लिए आरसीबी के काफी मायने हैं, मेरे इस इमोशन को बहुत लोग नहीं समझ सकते। टीम के लिए 200 मैच अद्भुत बात है। मैंने 2008 में कभी नहीं सोचा था कि ऐसा होगा। यह मेरे लिए एक सम्मान की बात है। उन्होंने मुझे बनाए रखा और मैं उनके साथ बना रहा।” आपको बता दें, विराट कोहली एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जो अभी तक आइपीएल में एक ही टीम के लिए खेल रहे हैं।