कोहरे के आगे रेलवे हुआ पस्त, 32 जोड़ी ट्रेनें की निरस्त

कोहरे के आगे रेलवे ने हथियार डाल दिया है। ना तो पटाखे (डेटोनेटर) काम आ रहे है और ना ही फॉग सेफ डिवाइस। कोहरे के वजह से लगातार ट्रेनों के लेट व निरस्त होने का सिलसिला जारी है। ऐसे में रेलवे ने 64 ट्रेनों को एक महीने के लिए निरस्त करने का निर्णय लिया है।

train_1481211163

इस अवधि में ये ट्रेनें 2771 फेरे लगातीं जो अब नहीं लगाएंगी। इसके साथ ही 28 ट्रेनों के फेरों में कमी कर दी गई है। ये ट्रेनें सप्ताह में एक दिन नहीं चलेगी। रेल यात्रियों की परेशानी फिलहाल कम नहीं होने वाली है। पिछले एक सप्ताह से ट्रेनों की लेटलतीफी के कारण यात्री परेशान हो ही रहे थे अब 64 ट्रेनों के निरस्त होने से भी यात्रियों को अपनी यात्रा में परिवर्तन करना पड़ेगा। जिन लोगों ने टिकट बुक करा लिए है उनका टिकट निरस्त हो जाएगा।

रेलवे बोर्ड ने इस बाबत सभी रेलवे जोन को आदेश जारी कर दिए हैं। निर्देश में कहा गया है कि 17 दिसंबर से 15 जनवरी तक परिचालन बंद रखा जाए। दरअसल रेलवे का तर्क है कि इससे जो नियमित ट्रेनें है उन्हें रेलवे ट्रैक पर सुचारु रूप से चलाया जा सकेगा। बता दें कि हर साल रेलवे की ओर से कोहरे को ध्यान में रख सैकड़ों ट्रेनों को निरस्त करने का निर्णय काफी पहले ले लिया जाता है, लेकिन पिछले साल कोहरा नहीं पड़ने के कारण 6690 निरस्त फेरों को फिर से बहाल करना पड़ा था।

17 दिसंबर से 15 जनवरी तक आने-जाने वाली निरस्त ट्रेनें

कई ट्रेनें लेटPC: अमर उजाला
. हरिद्वार-अमृतसर एक्सप्रेस (12053/54)
. वाराणसी-जम्मूतवी एक्सप्रेस (12237/38)
. सीतामढ़ी-आनंद विहार (14005/06)
. फैजाबाद-दिल्ली (14205/06)
. आगरा कैंट-नई दिल्ली (14211/12)
. वाराणसी-गोंडा (14213/14)
. प्रयाग-चंडीगढ़ (14217/18)
. चंडीगढ़-अमृतसर (12241/42)
. वाराणसी-देहरादून (14265/66)
. नई दिल्ली-रोहतक (14323/24)
. बठिंडा-जम्मूतवी (14501/02)
. अमृतसर-नांगलधाम (14505/06)
. हरिद्वार-जम्मूतवी (14605/06)
. देहरादून-अमृतसर (14631/32)
. नई दिल्ली-जालंधर सिटी (14681/82)
. सहरसा-बरौनी (15275/76)
. सियालदह-दिल्ली (13119/20)
. श्रीनगर-जम्मूतवी (14713/14)
. जयपुर-आगरा फोर्ट (12035/36)
. जयपुर-चंडीगढ़ (19717/18)
. उज्जैन-देहरादून (14309/10)
. हटिया-आनंद विहार (12873/74)
. गुवाहाटी-आनंद विहार (12505/06)
. डिब्रूगढ़-लालगढ़ (15909/10)
. छपरा-मथुरा (15107/08)
.मुज्फफरपुर-मंडुआडीह (12537/38)
. गोरखपुर-आनंद विहार (15057/58)
. लखनऊ जं.-आनंद विहार (12583/84)
. मऊ-आनंद विहार (15025/26)
. छपरा-गोरखपुर (15105/06)
. छपरा-वाराणसी सिटी (15111/12)
. मंडुआडीह-जबलपुर (15117/18)

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com