कोहरे की वजह से विजिबिलिटी जीरो, इस जिले का न्यूनतम तापमान 6℃ सेल्सियस किया गया दर्ज

राजधानी दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी शून्य के करीब पहुंच गई है। कोहरे का सबसे ज्यादा असर सुबह के समय देखने को मिला। हालात को देखते हुए मौसम विभाग ने हरियाणा के कई जिलों में कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

घने कोहरे की वजह से सड़कों पर वाहनों की रफ्तार बेहद धीमी हो गई है। वाहन चालकों को ड्राइविंग में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हुआ है। स्कूल जाने वाले बच्चों और नौकरी पेशा लोगों को भी रोजमर्रा के कामों में दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं। ठंड में भी इजाफा दर्ज किया गया है। बहादुरगढ़ का न्यूनतम तापमान गिरकर 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि करीब 5 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ठंडी हवाएं चल रही हैं।

वहीं, बहादुरगढ़ की हवा भी चिंताजनक स्थिति में पहुंच गई है। सुबह के समय शहर का एक्यूआई लेवल 310 दर्ज किया गया, जबकि रात करीब 9:30 बजे एक्यूआई 606 तक पहुंच गया था। वातावरण में पीएम 2.5 और पीएम 10 कणों की मात्रा सबसे अधिक पाई गई, जो स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक मानी जाती है। हालांकि, कोहरे का असर किसानों के लिए राहत भरा साबित हो सकता है। गेहूं और सरसों की फसलों को कोहरे से भरपूर फायदा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। प्रशासन और मौसम विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने, अनावश्यक यात्रा से बचने और स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने की अपील की है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com