दिल्ली में कोहरे के कहर जारी है। कोहरे की वजह ट्रेन सेवा प्रभावित हो रही है। विजिबिलिटी कम होने की वजह से 35 ट्रेनें अपने समय से लेट चल रही हैं, वहीं 10 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया। इसके अलावा तीन ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया गया है।
शुक्रवार को भी कोहरे की वजह से दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर करीब दो घंटे तक 20 उड़ानों को डायवर्ट किया गया। अधिकारियों के अनुसार कोहरे की वजह से विजिबिलिटी कम रही जिस कारण फ्लाइटों के संचालन में परेशानी हुई।सुबह सा़ढ़े सात बजे से लेकर 9 बजे तक 20 फ्लाइटों का रूट डायवर्ट किया गया। यही नहीं कोहरे के कारण दिल्ली की वायुगुणवत्ता पर भी असर पड़ा। दिल्ली के आरके पुरम की एयर क्वालिटी सबसे खराब रही।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal