श्रीलंका में तीन भारतीय नागरिकों को कथित तौर पर 50 किलो गांजा रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इसकी करीब 14.5 करोड़ रुपये से ज़्यादा है। यह कोलंबो इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अब तक की सबसे बड़ी ड्रग्स की खेप पकड़ी गई है।
अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि संदिग्ध बैंकॉक से श्रीलंकन एयरवेज की फ्लाइट से बंदरनायके इंटरनेशनल एयरपोर्ट (BIA) पहुंचे थे। दो महिला संदिग्धों की उम्र 25 से 27 साल के बीच है और वे मुंबई की रहने वाली हैं और टीचर हैं।
पुलिस ने बताया कि तीनों ग्रीन चैनल से भागने की कोशिश कर रहे थे, तभी उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस नारकोटिक्स ब्यूरो ने बताया कि वे 50 किलो कुश गांजा ले जा रहे थे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal