राज्य समाचार एजेंसी ने शनिवार को कोरोनोवायरस से एक ईरानी विधिवेत्ता की मृत्यु हो गई, कई अधिकारियों में से एक ने महामारी प्रभावित देश में बीमारी के कारण दम तोड़ दिया। ईरानी एजेंसी के मुताबित मृतक सांसद 55 वर्षीय सांसद फतहम रहबर को हाल ही में राजधानी तेहरान से सांसद चुने गए थे।

वायरस के कारण मरने वाली फ़तेमेह रहबर दूसरी सांसद है। वह ईरान में वायरस से मारे गए दूसरे सांसदों, सात राजनेताओं और सरकारी अधिकारियों में से एक हैंष ईरान में सबसे पहला मामला फरवरी में आया था।
उसके बाद से ही यहां कई लोगों की जान जा चुकी है। ईरान में कोरोना वायरस तेजी से फैलता जा रहा है। अब तक वायरस के कारण 124 लोगों की जान जा चुकी है और 4,747 लोग इससे संक्रमित हो गए हैं।
ईरान में स्कूल और विश्वविद्यालयों को बंद कर दिया है, साथ ही प्रमुख सांस्कृतिक और खेल आयोजनों को स्थगित कर दिया है और देश भर में काम के घंटे कम कर दिए हैं। बता दें कि कोरोना वायरस देश के 31 प्रांतों में फैल गया है।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही ईरान के विदेश मंत्री के सलाहकार हुसैन शेखोलेसलाम की भी कोरोना वायरस से मौत हो गई थी। शेखोलेसलाम विदेश मंत्री मोहम्मद जावेद जरीफ के सलाहकार थे।
बता दें कि कई देशों की तरह ईरान भी कोरोना वायरस से जूझ रहा है। शेखोलेसलाम सीरिया में राजदूत रह चुके है। इतना ही नहीं वह 1981 से 1997 तक उप विदेश मंत्री भी रहे।
शेखोसलाम उन छात्रों में शामिल थे जो 1979 के ईरान बंधक संकट में शामिल रहे थे। तब ईरान के छात्रों ने तेहरान में अमेरिकी दूतावास पर हमला करते हुए 52 अमेरिकियों को बंधक बना लिया था।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal