कोरोना संकट के बीच: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नेशनल कैडेट कोर के लिए मोबाइल एप DGNCC लॉन्च किया

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नेशनल कैडेट कोर (NCC) के लिए मोबाइल एप लॉन्च किया है। एनसीसी कैडेट्स के लिए लॉन्च हुए इस एप का नाम DGNCC है। इस एप का मकसद कैडेट्स को ऑनलाइन प्रशिक्षण देना है। इस एप में कैडेट्स को ट्रेनिंग के वीडियोज, ट्रेनिंग मैटेरियल और सिलेबस की पूरी जानकारी मिलेगी। इसके अलावा कैडेट्स सवाल भी पूछ सकेंगे। एप में पूछे गए सवालों के जवाब योग्य प्रशिक्षकों का एक पैनल देगा।

इस एप को देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखकर पेश किया गया है ताकि स्कूल और कॉलेज के ना खुलने की स्थिति में भी कैडेट्स की ट्रेनिंग ना रुके। एप की लॉन्चिंग के मौके पर रक्षा मंत्री के अलावा रक्षा सचिव अजय कुमार, महानिदेशक एनसीसी लेफ्टिनेंट जनरल राजीव चोपड़ा और मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ नागरिक और सैन्य अधिकारी उपस्थित थे। DGNCC एप को गूगल प्ले-स्टोर से फ्री में उनलोड किया जा सकता है। एप की साइज 7.8एमबी है।

बयान के अनुसार, ‘‘ सवाल पूछने के विकल्प का शामिल करके एप को परस्पर संवादात्मक बनाया गया है। इस विकल्प का इस्तेमाल कर कैडेट प्रशिक्षण पाठ्यक्रम से जुड़े सवाल पूछ सकते हैं और इनका जवाब योग्य प्रशिक्षकों के पैनल द्वारा दिया जाएगा।’’

एप जारी होने के बाद सिंह ने ट्वीट किया कि यह एप ‘डिजिटल लर्निंग’ के संबंध में एनसीसी कैडेटों के लिए उपयोगी होगा और कोविड-19 के प्रतिबंधों के मद्देनजर पेश आ रही ‘प्रत्यक्ष संपर्क’ की कठिनाइयों को दूर करेगा।

उन्होंने कहा, “एनसीसी ने राष्ट्र के लिए एकता, अनुशासन, सेवा के मूल्यों को प्रदान किया। मैंने एप लॉन्च के दौरान एनसीसी कैडेटों के साथ बातचीत की और उनके सवालों के जवाब भी दिए। मैं उनकी सफलता और उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं।”

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com