कोविड-19 के खिलाफ पूरे देश की लड़ाई के दौरान सलमान खान ने हमेशा मदद का हाथ आगे बढ़ाया है. महामारी के बीच, सलमान ने लोगों को घर पर रहने, सामाजिक दूरी का पालन करने और मदद करने की सलाह देने के साथ ही जागरूकता फैलाने के लिए विभिन्न प्लेटफार्म का उपयोग किया. सलमान हर गुजरते दिन के साथ हर तरह से मदद की पेशकश कर रहे हैं.
ऑल इंडिया स्पेशल आर्टिस्ट्स एसोसिएशन (एआईएसएए) से जुड़े दिहाड़ी मजदूरों की मदद करने से लेकर 32,000 दैनिक वेतन भोगी श्रमिकों को वित्तीय सहायता प्रदान करने तक, सलमान लगातार परिस्थिति पर अपनी नजर बनाए हुए हैं.
हाल ही में सुपरस्टार ने अपने फार्महाउस के आसपास के गांवों के लिए भोजन और अन्य संसाधनों की व्यवस्था करते हुए, करीब 2500 परिवारों की मदद की.
सलमान हमेशा अपने देश के लोगों की मदद के लिए आगे आए हैं. सलमान के करीबी लोग उनके परोपकारी पक्ष से अच्छी तरह से वाकिफ हैं.
वहीं रमजान के पाक महीने के दौरान, सलमान ज्यादा से ज्यादा धर्मार्थ का प्रयास कर रहे हैं, क्योंकि यह महीना दान पुण्य करने का ही होता है.
सलमान जरूरत के समय में हमेशा अपने राष्ट्र के लोगों के लिए आगे बढ़े हैं. सलमान के करीबी लोग उनके परोपकारी पक्ष से अच्छी तरह वाकिफ हैं. रमजान के शुभ महीने के दौरान उनका ये प्रयास लोगों के दिलों में उनके लिए खास जगह जरूर बना देगा.
पूरी दुनिया में वायरस की चपेट में आने के साथ, इस साल सलमान अपना ज्यादातर ध्यान COVID -19 से राहत और लोगों के कल्याण की ओर लगा रहे हैं, सलमान खान जो कर रहे हैं उसे देश को फिलहाल सख्त जरूरत है. सलमान खान सबसे उदार हस्तियों में से एक हैं जिनकी परोपकारिता ने लोगों के जीवन को बदल दिया है.