कोरोना वायरस को लेकर बेहद गंभीर PM मोदी ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से फोन पर बात की

देश में दिनों दिन कोरोना वायरस (Coronavirus) का प्रकोप बढ़ रहा है. अभी तक केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 107 मामलों की पुष्टि की है और इनमें सबसे अधिक मरीज महाराष्ट्र के हैं.

जहां 31 लोगों को COVID-19 से संक्रमित पाया गया है. इसी के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से फोन पर बात की और कोरोना वायरस से निपटने के लिए की गई तैयारियों और सावधानियों पर चर्चा की.

राज्यों में कोरोना वायरस से मुकाबले के लिए उठाए जा रहे कदमों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद नजर बनाए हुए हैं. यही नहीं उन्होंने सार्क देशों के समक्ष भी कोरोना वायरस से लड़ने के लिए साझा प्रयास करने का प्रस्ताव भी दिया है जिसको लेकर सभी सार्क देशों ने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ की है.

पीएम मोदी ने ट्विटर के जरिए लोगों से अपील की है कि “कोरोना वायरस को लेकर बेहद गंभीरता और संवेदनशीलता बरतने की जरूरत है कोरोना वायरस को सावधानी से दूर रखा जा सकता है.”

एक स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि पुणे जिले के पिंपरी-चिंचवड में शनिवार देर रात पांच नए मामलों का पता चला. तीन कोरोनो वायरस संदिग्ध जो शनिवार को अहमदनगर सिविल अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड से भाग गए थे, रविवार सुबह लौट आए. इसी तरह, नागपुर में मेयो हॉस्पिटल से भागे चार कोरोनोवायरस संदिग्धों में से भी तीन लौट आए हैं, और चौथे का पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं.

महाराष्ट्र में एहतियात के तौर पर 31 मार्च तक सभी स्कूलों, कॉलेजों, मॉल, स्विमिंग पूल, जिम और फिटनेस सेंटर, सार्वजनिक स्थानों, सभी सार्वजनिक कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया है.

मुंबई में कोरोना वायरस के पांच मामलों की पुष्टि के बाद शहर में सभी प्रकार के ग्रुप टूर पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. हालांकि, पुलिस उपायुक्त प्रणय अशोक ने कहा कि अगर किसी को भी निजी टूर ऑपरेटरों सहित, असाधारण परिस्थिति में यात्रा करने की आवश्यकता पड़ती है, तो वे मुंबई पुलिस आयुक्त से मंजूरी के बाद ऐसा कर सकते हैं.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com