कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए महाराष्ट्र के बाद तमिलनाडु सरकार ने भी लॉकडाउन को 31 मई तक बढ़ाने का फैसला किया है।
वहीं, देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 4987 नए मामले सामने आए हैं और 120 लोगों की मौत हुई है।
इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 90,927 हो गई है, जिनमें 53,946 सक्रिय हैं, 34,109 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 2,872 लोगों की मौत हो चुकी है।
पिछले 24 घंटे में बीएसएफ के 10 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। कोविड हेल्थकेयर हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा है। कल तक 13 जवानों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।
कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए तमिलनाडु सरकार ने भी लॉकडाउन को 31 मई तक बढ़ाने का फैसला किया है। राज्य सरकार के नए आदेश के बाद स्कूल, कॉलेज, धार्मिक स्थल, सिनेमा, थिएटर और बार बंद रहेंगे। हालांकि कोयंबटूर, सलेम, त्रिची समेच राज्य के 25 जिलों में लॉकडाउन प्रतिबंधों में छूट रहेगी।
गौरतलब है कि लॉकडाउन 3.0 का आज आखिरी दिन है और कल यानि सोमवार से पूरे देश में लॉकडाउन 4.0 प्रभावी हो जाएगा, जैसा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन के दौरान कहा था।
हालांकि, लॉकडाउन 4.0 का प्रारूप कैसा होगा और इस दौरान क्या छूट मिलेगी, इस बारे में गृह मंत्रालय द्वारा दिशानिर्देश जारी किया जाएगा।