इन दिनों कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है। लोगों में इस वायरस को लेकर डर का माहौल है। ऐसे में सभी घर पर ही रहना पसंद कर रहे हैं। चाहे वो आम इंसान हों या कोई खास। बॉलीवुड अभिनेता या अभिनेत्रियों को तो वैसे भी घर में समय नहीं मिलता है। ऐसे में ये मौका उनके घर के काम निपटाने या परिवार के साथ समय व्यतीत करने के लिहाज से बेहद ही खास है।

कोरोना वायरस के चलते कई फिल्मों की शूटिंग रुक गई। कई फिल्मों की रिलीज डेट आगे बढ़ गई। कई सेलिब्रिटीज का विदेश दौरा स्थगित हो गया। तो कई को अपना हॉली डे प्लान भी कैंसिल करना पड़ा। ऐसे में अब अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने बताया है कि वो इस खाली समय में क्या कर रही हैं। दीपिका ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दर्शकों से साझा किया है कि वो इन दिनों अपने घर पर ही हैं।
दीपिका ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए कुछ कपड़ों की तस्वीर साझा की हैं। इस तस्वीर के साथ कैप्शन में दीपिका ने लिखा है, ‘कोविड 19 के समय काम!’ इस तस्वीर के जरिए दीपिका ने बताया है कि वो इन दिनों अपनी अलमारी साफ करने में लगी हैं
दीपिका ही नहीं इन दिनों हर कोई खुद को इस वायरस के कहर से बचाने की जुगत में लगा हुआ है। तो अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने भी इस समय का सदुपयोग किया है। उन्होंने घर में रहकर अपनी अलमारी साफ करने का फैसला किया है। दीपिका ही नहीं बॉलीवुड के तमाम सेलिब्रिटीज इन दिनों खुद को बचाने में लगे हुए हैं। सभी को इस समय सबसे ज्यादा सुरक्षित स्थान केवल घर ही लग रहा है।
वहीं बात करें अगर दीपिका के वर्कप्रंट की तो दीपिका की आखिरी फिल्म जनवरी में रिलीज हुई थी। फिल्म ‘छपाक’ में दीपिका ने एसिड अटैक सर्वाइवर का किरदार निभाया था। अब दीपिका अपने पति रणवीर सिंह के साथ शादी के बाद पहली बार स्क्रीन साझा करती हुई दिखाई देंगी। हालांकि हाल फिलहाल में कोरोना वायरस की वजह से ये फिल्म ’83’ की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal