कोरोना वायरस के कहर से विमानन कंपनी इंडिगो ने यूएई के लिए जाने वाली उड़ानों को रद्द करने का फैसला किया

दुनियाभर में कोरोना वायरस का जारी कहर थम नहीं रहा है बल्कि बढ़ता ही जा रहा है. इस बीच, विमानन कंपनी इंडिगो ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के लिए अपनी कुछ उड़ानों को रद्द करने का फैसला किया है.

कोरोना वायरस की महामारी के मद्देनजर खाड़ी देश की तरफ से 17 मार्च से राजनयिक वीजा को छोड़कर सभी तरह के एंट्री वीजा रद्द किए जाने के बाद से इंडिगो ने यह निर्णय लिया है.

इंडिगो की ओर से जारी बयान में कहा गया है, ‘राजनयिक पासपोर्ट के अलावा सभी तरह के एंट्री वीजा रद्द किए जाने के बाद इंडिगो 17 मार्च से दुबई, शारजाह और अबू धाबी के लिए अपनी कुछ उड़ानों को रद्द कर देगी. हम अपने ग्राहकों को हुई इस असुविधा के लिए खेद व्यक्त करते हैं और प्रभावित यात्रियों का टिकट का पूरा पैसा वापस कर देंगे.’

यूएई ने शनिवार को कहा था कि राजनयिक वीजा को छोड़कर 17 मार्च से सभी वीजा को निलंबित करने का निर्णय एहतियाती उपाय के रूप में लिया गया है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की ओर से कोरोना वायरस को महामारी घोषित किए जाने के बाद यूएई ने यह ऐलान किया था.

इस बीच, एक अन्य प्राइवेट विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने कहा है कि उसने अभी तक अपनी उड़ानों को रद्द करने के संदर्भ में कोई फैसला नहीं लिया है. स्पाइसजेट के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘हम लगातार स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं. अभी तक उड़ानों तो रद्द करने को लेकर कोई योजना नहीं बनाई गई है.’

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com