कोरोना वायरस के कहर से रूस में लगातार तीसरे दिन 10 हजार से ज्यादा मामले सामने आए 1,451 लोगों की मौत हुई

कोरोना वायरस (COVID-19) के कारण ब्रिटेन में 32,000 से ज्यादो लोगों की मौत हो गई है। समाचार एजेंसी रायटर्स के अनुसार मंगलवार को जारी आंकड़ों के बाद यूरोप में वायरस से किसी देश में सबसे ज्यादा 32,313 मौतें हुई है। इस मामले में उसने इटली को पीछे छोड़ दिया है।

रूस में लगातार तीसरे दिन कोरोना वायरस (COVID-19)के 10 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। देश में अब तक 1,55,370 मामले सामने आ गए हैं और 1,451 लोगों की मौत हो गई है। पिछले 24 घंटे में 10,102 मामले सामने आए और 95 लोगों की मौत हो गई है। सोमवार को 10,581 मामले और इससे एक दिन पहले 10,633 मामले सामने आए थे।

वर्ल्‍डओमीटर के आंकड़ों के मुताबिक कोरोना संक्रमितों के मामले में मध्‍य एशिया में तुर्की शीर्ष पर है। दूसरे स्‍थान पर ईरान है। ईरान में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 99,970 हो गई है, जिसमें 79,390 लोग ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं।

समाचार एजेंसी रायटर्स के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान ईरान में कोरोना संक्रमण से 63 लोगों की मौत हुई। स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि ईरान में पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना के चलते 63 मौत होने के बाद देश में मरने वालों की संख्या 6,340 हो गई है।

– पाकिस्तान में कोरोना वायरस के 1,315 नए मामले सामने आने बाद संक्रमण के मामलों की संख्या 21,501 तक पहुंच गई, जबकि इस बीमारी से 24 और लोगों की मौत हो गई। देश में 486 लोगों की मौत हो गई है। समाचार एजेंसी पीटीआइ के अनुसार पाकिस्तान स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि अब तक 2,22,404 टेस्ट किए गए हैं। पिछले 24 घंटों में 9,857 टेस्ट हुए हैं।

कोरोना वायरस (COVID-19) के कारण संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में फंसे पाकिस्तान के 209 नागरिकों को 28 अप्रैल के दिन वापस स्वदेश लौटे। इनमें से 105 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। समाचार एजेंसी आइएएनएस के अनुसार  एक शीर्ष अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है।

– ब्राजील में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (COVID-19) के 4,075 नए मामले सामने आए हैं और 263 लोगों की मौत हो गई है। देश के स्वास्थ्य मंत्री ने इस की जानकारी दी। समाचार एजेंसी रायटर्स के अनुसार देश में 1,05,222 मामले सामने आ गए हैं और 7,288 लोगों की मौत हो गई है। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com