कोरोना वायरस के कहर से पाकिस्तान में अब तक 22,413 लोग हुए बेहद बीमार अब तक 526 लोगों की हुई मौत

पाकिस्तान में कोरोना वायरस (COVID-19)के अब तक 22,413 मामले सामने आ गए हैं और 526 लोगों की मौत हो गई है। समाचार एजेंसी के अनुसार देश के स्वास्थ्य अधिकारियों ने बुधवार को कहा कि पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के कारण 40 मौतें हुईं और 1,049 नए मामले समाने आए हैं। अब तक 232,582 टेस्ट किए गए हैं। पिछले 24 घंटों में 10,178 टेस्ट हुए हैं ।

कोरोना वायरस (COVID-19)का सबसे ज्यादा मामला यूरोप में सामने आया है। समाचार एजेंसी रायटर्स के अनुसार यहां अभी तक 14,79,087 मामलों की पुष्टि हो गई है।

वहीं 1,43,712 लोगों ककी मौत हो गई है। 11,42,642 मरीज ठीक हो गए हैं। एशिया में अब तक 2,53,359 मामले सामने आ गए हैं। 9,572 लोगों की मौत हो गई है। 1,29,568 लोग ठीक हो गए हैं। ये आंकड़े समाचार एजेंसी रायटर्स द्वारा जारी 6 मई 2020 सुबह 7.30 बजे तक के आंकड़े हैं।

जर्मनी में कोरोना वायरस (COVID-19) के 947 नए मामले सामने आए और 165 लोगों की मौत हो गई है। समाचार एजेंसी रायटर्स के अनुसार यहां मरीजों की संख्या 1,64,807 हो गई है। वहीं मरने वालों की संख्या 6,996 हो गई है।

-अमेरिका में कोरोना वायरस (COVID-19) से 70, हजार से ज्यादा मौते हो गई है। समाचार एजेंसी एएफपी के अनुसार यहां पिछले 24 घंटे में 2,333 लोगों की मौत हो गई है।

इसके साथ ही यहां अब तक 71,022 लोगों की मौत हो गई है। 12 लाख से ज्यादा मामले सामने आ गए हैं। वहीं, इटली में हालात धीरे-धीरे सुधर रहे हैं। लॉकडाउन में ढील देने के एक दिन बाद भी यहां एक्टिव केस में कमी आई है।

समाचार एजेंसी आइएएनएस के अनुसार यूरोपीय देश में 98,467 एक्टिव केस हैं। इससे एक दिन पहले ये 99,980 था। ये ट्रेंड देश में 20 अप्रैल से जारी है।

मंगलवार को 2,353 मरीज ठीक हुए। इसके साथ संक्रमण से ठीक होने वाले संख्या 85,231 हो गई है। देश में अब तक दो लाख से ज्यादा मामले सामने आ गए हैं। वहीं 29 हजार से ज्यादा मरीजों की मौत हो गई है।

– दक्षिण कोरिया ने कोरोना वायरस के दो नए मामलों की जानकारी दी है। देश में प्रकोप धीमा हो गया है। कोरिया सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन द्वारा बुधवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार 10,806 मामले सामने आ गए हैं और 255 लोगों की मौत हो गई है।

वहीं अगर विश्व की बात करें तो दुनियाभर में कोरोना वायरस के 36,60,731 मामले सामने आ आ गए हैं। इनमें से 11,42,642 मरीज ठीक हो गए हैं। 2,55,050 लोगों की मौत हो गई है। ये आंकड़े समाचार एजेंसी रायटर्स द्वारा जारी 6 मई 2020 सुबह 7.30 बजे तक के आंकड़े हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com