कोरोना वायरस के कहर से दुनिया के 162 देश चपेट में आ चुके: कुल 7,164 लोगों की मौत हो चुकी

चीन के वुहान से शुरू हुआ कोरोना अब यूरोप को अपनी चपेट में ले चुका है. पिछले 24 घंटे में यूरोप के देशों में सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं. इटली, स्पेन, फ्रांस और जर्मनी में लगातार मौत का आंकड़ा बढ़ रहा है.

यूरोप के कई शहरों में लॉकडाउन हो गया है. सड़कों पर सन्नाटा पसरा है. चीन में अबतक जितनी मौतें हुई हैं उससे ज्यादा दुनिया के दूसरे देशों में मौत हो चुकी है.

दुनिया के 162 देश कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. पिछले 24 घंटे में पूरी दुनिया में 500 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक चीन में कोरोना से अबतक कुल 3,226 लोगों की मौत हो चुकी है. दुनिया भर में मौत का आंकड़ा 7,164 पहुंच चुका है. ऐसे में चीन के बाहर अबतक कुल 3,938 लोगों की मौत हो चुकी है.

कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा असर अब इटली में देखने को मिल रहा है. सोमवार को इटली में 349 लोगों की मौत हुई और इटली में कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 2,158 तक पहुंच गया.

इसके साथ ही 3,233 नए कन्फर्म केस सामने आए और कोरोना वायरस की चपेट में आने वालों की संख्या बढ़कर 27 हजार 980 हो गई है. चीन के बाहर कोरोना वायरस से मौत का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है.

इटली के बाद ईरान में कोरोना से 129 और लोगों की मौत हो गई. इस तरह ईरान में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 853 हो गई है, जबकि इस बीमारी की चपेट में आने वालों की संख्या 14,991 हो गई है.

ईरान के बाद स्पेन में पिछले 24 घंटे में 48 लोगों की मौत हो गई और कुल आंकड़ा 342 तक पहुंच गया. जबकि स्पेन में अबतक कुल 9,942 लोग संक्रमित हैं.

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com