कोरोना वायरस के खतरे ने बालीवुड की रफ्तार को थाम कर रख दिया है। फिल्मों के निर्माण और प्रदर्शन लगभग ठप हैं और इस लॉक डाउन के असर से हिमाचल की वादियां भी अछूती नहीं हैं। प्रदेश के प्रसिद्घ पर्यटन स्थल कुल्लू-मनाली में विभिन्न फिल्मों की शूटिंग टल गई है। कोरोना ने फिल्मी सितारों के कदम रोक दिए हैं।
जानकारी के अनुसार अगले हफ्ते करीना कपूर खान को एक एड फिल्म के शूट को मनाली आना था। शूटिंग के लिए सेट सजाया जा रहा था। लेकिन, कोरोना ने करीना के मनाली के प्रस्तावित शेड्यूल पर विराम लगा दिया है। वहीं, बालीवुड स्टार अक्षय कुमार का मनाली दौरा भी खटाई में पड़ गया है।
अक्षय अपनी फिल्म सूर्यवंशी की रिलीज से पहले माता हिडिंबा का आशीर्वाद लेने मनाली आ रहे थे। कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे से बचने के लिए एहतियातन 31 मार्च तक बालीवुड में अधिकांश फिल्मों की शूटिंग समेत अन्य गतिविधियों को स्थगित कर दिया गया है।
दो अप्रैल को हंगामा-2 फिल्म की शूटिंग के लिए अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी, अभिनेता जॉनी लीवर और राजकुमार यादव को मनाली आना है। लेकिन, मौजूदा हालात में उनके प्रस्तावित दौरे पर संशय के बादल मंडराने लगे हैं।
इसके अलावा रणबीर कपूर और जिम्मी शेरगिल समेत अन्य कई कलाकारों को पंजाबी और साउथ की क्षेत्रीय फिल्मों की शूटिंग के लिए कुल्लू-मनाली आना था। मार्च में इनका मनाली में शूटिंग का शेड्यूल रद्द हो गया है।
स्थानीय को-आर्डिनेटर अनिल कायस्था ने बताया कि अप्रैल माह में स्थितियां सामान्य होने पर ही शूटिंग को लेकर गतिविधियां फिर से शुरू हो पाएंगी।
उन्होंने कहा कि 19 से 31 मार्च तक कई फिल्मों के शूट रद्द कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर एहतियाती कदम के तौर पर ही बॉलीवुड कलाकारों भी घरों से बाहर निकलने में परहेज कर रहे हैं।