कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए अमेरिका ने यूरोपीय देशों पर लगाए गए यात्रा प्रतिबंधों में ब्रिटेन और आयरलैंड का नाम भी जोड़ दिया है। उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने शनिवार को कोरोनावायरस पर ह्वाइट हाउस में टास्क फोर्स की एक बैठक के बाद प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी।
यात्रा प्रतिबंध सोमवार को रात से लागू हो जाएगा। वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कोरोनावायरस का टेस्ट निगेटिव आया है। उन्हें किसी भी तरह का संक्रमण नहीं है। वह पूरी तरह स्वस्थ हैं।
ट्रंप ने स्थानीय समयानुसार शुक्रवार रात को टेस्ट कराया था। 24 घंटे के भीतर ही उनकी टेस्ट रिपोर्ट आ गई, जो निगेटिव है। ह्वाइट हाउस के चिकित्सक ने यह जानकारी दी है।
बता दें कि इससे पहले ट्रंप ने कहा था कि उन्होंने टेस्ट करा लिया है और एक या दो दिन में जांच रिपोर्ट आ जाएगी। राष्ट्रपति ट्रंप के चिकित्सक डॉ. सीन कॉनले ने बताया, ‘राष्ट्रपति के साथ हुई गहन चर्चा के बाद उनका टेस्ट कराया गया। रिपोर्ट शनिवार शाम को मिली, जो कि निगेटिव है। ट्रंप पूरी तरह स्वस्थ हैं।’
डॉ. कॉनले ने कहा, ‘ब्राजील के प्रतिनिधिमंडल के साथ रात का भोजन करने के एक सप्ताह बाद हुए टेस्ट में राष्ट्रपति ट्रंप की रिपोर्ट में कोरोना के कोई लक्षण नहीं मिले हैं।’
दरअसल, पिछले सप्ताह ट्रंप फ्लोरिडा के एक रिजॉर्ट में ब्राजील के राष्ट्रपति जेर बोलसोनारो और उनके प्रेस सेक्रेटरी फैबियो वाजेनगार्टन से मिले थे। ब्राजील लौटने के बाद वाजेनगार्टन का टेस्ट पॉजिटिव आया था, जबकि बोलसोनारो का टेस्ट निगेटिव आया था। इसी के बाद कोरोना जांच नहीं कराने को लेकर ट्रंप अमेरिकी मीडिया के निशाने पर थे।