कोरोना वायरस की वजह से हुए देशव्यापी लॉकडाउन से हर किसी का काम ठप है. बॉलीवुड एक्टर आमिर लॉकडाउन से पहले तक अपनी मच अवेटेड फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ की तैयारी करने में जुटे थे.

लेकिन लॉकडाउन की वजह से उन्हें फिल्म की शूटिंग रोकनी पड़ी. एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म की शूटिंग अभी तक 60 प्रतिशत ही हुई है. यह इस साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसे अप्रैल 2021 में रिलीज किया जाएगा.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, आमिर और उनकी टीम दीवाली पर ‘लाल सिंह चड्ढा’ का टीजर लॉन्च करने वाले थे. लेकिन कोरोना वायरस की वजह से अभी यह तय करने में मुश्किल हो रही है कि शूटिंग कबसे शुरू की जाएगी.
फिल्म की शूटिंग के लिए आमिर खान अपनी पूरी टीम के साथ पंजाब जाने वाले थे लेकिन लॉकडाउन की वजह से इस प्लान को कैंसिल करना पड़ा है.
अगर लॉकडाउन अगले एक-दो महीने में हट भी जाए, तो मेकर्स को इसकी शूटिंग करने में वक्त लगेगा. अगर टाइम ज्यादा लगा तो फिल्म दिसंबर तक भी नहीं बन पाएगी.
जैसा कि हम सभी जानते हैं, आमिर खान को मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहा जाता है. वह फिल्म रिलीज करने लिए जल्दबाजी में शूटिंग नहीं करेंगे, भले ही फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ाना पड़े.
आपको बता दें कि ‘लाल सिंह चड्ढा’ हॉलीवुड फिल्म ‘फोरेस्ट गंप’ का हिंदी रीमेक है. इसमें टॉम हैंक लीड रोल में थे. इस फिल्म का लीड कैरेक्टर देश के सबसे प्रभावशाली इतिहास का केंद्र होता है. हालांकि ‘लाल सिंह चड्ढा’ में क्या कहानी होगी इसके बारे में कोई खुलासा नहीं हुआ है.
फिल्म में करीना कपूर खान भी लीड रोल में होंगी. इसके अलाव दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार विजय सेतुपति भी एक अहम किरदार में दिखाई देंगे.
फिल्म में मोना सिंह भी होंगी. ‘लाल सिंह चड्ढा’ को अद्वैत चंदन डायरेक्ट करेंगे, जिन्होंने फिल्म ‘सिक्रेट सुपरस्टार’ को डायरेक्ट किया था.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal