कोरोना के डर से कई लोगों को अस्पताल आने और टेस्ट करवाने में भी डर लगता है: एम्स निदेशक डॉक्टर रणदीप गुलेरिया

गृह मंत्री अमित शाह के निर्देश पर एम्स के निदेशक डॉक्टर रणदीप गुलेरिया विशेष विमान से शनिवार को अहमदाबाद पहुंचे। जहां उन्होंने अस्पतालों का दौरा किया और कोरोना मरीजों के इलाज को लेकर उनका मार्गदर्शन किया।

गुलेरिया ने अहमदाबाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि कोरोना से अभी भी एक कलंक जुड़ा हुआ है। कई लोगों को अस्पताल आने और टेस्ट करवाने में डर लगता है।

यह एक मुद्दा है। इस वजह से यदि कोई व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव है और अस्पताल में उसे देरी से भर्ती किया जाता है तो इससे मृत्यु दर में वृद्धि होती है।

गुलेरिया ने कहा कि बुजुर्ग लोग या पहले से बीमारी से पीड़ित लोगों में कोरोना के गंभीर संक्रमण होने का अधिक जोखिम रहता है। यदि आपके पास घर के बुजुर्ग लोग हैं, तो आपको अतिरिक्त सतर्क रहने की जरूरत है। हल्के लक्षणों को देखने के तुरंत बाद स्वास्थ्य परीक्षण करें।

उत्तराखंड राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से बताया गया है कि राज्य में आज कोरोना वायरस के चार नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद यहां कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 67 हो गई है।

हैदराबाद सिटी पुलिस के अतिरिक्त आयुक्त अनिल कुमार ने बताया कि तेलंगाना पुलिस विभाग आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित एक एप तैयार कर रहा है। जिसके जरिए हम बिना मास्क के घूम रहे व्यक्ति की तस्वीर लेंगे, हम इस पर काम कर रहे हैं कि उस व्यक्ति को चालान कैसे भेजा जाए।

कर्नाटक सरकार ने कुछ शर्तों के साथ लॉकडाउन के बीच रेस्तरां, पब और बार में खुदरा मूल्य पर शराब की बिक्री की अनुमति दी है, लेकिन शर्त है कि 17 मई तक आप शराब घर ले जा सकते हैं, बार, पब या रेस्तरां में बैठकर नहीं पी सकते हैं।

इस आदेश के बाद आज शिवमोगा में शराब की बिक्री के लिए रेस्तरां और बार खुले नजर आए। एक बार के मालिक ने बताया कि हमारे व्यवसाय को कोई लाभ नहीं हो रहा है।

केवल मौजूदा स्टॉक को खत्म कर रहे हैं। वहीं, एक अन्य बार मालिक ने कहा कि हम सरकार के इस फैसले का स्वागत करते हैं। पिछले दो महीनों से हमारे दुकान बंद थे, जिसकी वजह से हमें काफी नुकसान हुआ है।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com