कोरोना के खौफ में मरीज ने अस्पताल में ही की आत्महत्या, रिपोर्ट देख उड़ गये सबके होश…

कोरोना वायरस से ठीक हो चुके मरीजों के दोबारा पॉजिटिव आने की घटना फिर सामने आई है. साउथ कोरिया में 40 नए लोग दोबारा पॉजिटिव पाए गए हैं. इससे पहले 51 लोग ठीक होने के बाद यहां पॉजिटिव पाए जा चुके हैं. इस घटना ने हेल्थ एक्सपर्ट की चिंता बढ़ा दी है.


अब तक ऐसा समझा जाता है कि एक बार संक्रमित होने के बाद कोरोना मरीज अगर ठीक हो जाए तो वह कोरोना वायरस को लेकर इम्यूनिटी डेवलप कर लेता है. लेकिन नए मामलों ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं.

साउथ कोरिया में अब तक कुल 91 ऐसे मरीज सामने आए हैं, जिन्हें समझा गया था कि वे ठीक हो गए हैं. उन्हें क्वारनटीन से छोड़ दिया गया था. लेकिन बाद में एहतियात के लिए जांच की गई तो फिर पॉजिटिव निकले. साउथ कोरिया के स्वास्थ्य अधिकारियों को इस बात की भी चिंता हो रही है कि कोरोना से दोबारा पॉजिटिव होने की खबर सुनकर आम लोग पैनिक हो सकते हैं.

कोरिया सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन के डायरेक्टर जिओंग इउन केओंग का कहना है कि ऐसा लगता है कि वायरस दोबारा एक्टिवेट हो गया होगा. हालांकि, स्वास्थ्य अधिकारी अभी इस मामले की जांच कर रहे हैं ताकि ठोस निष्कर्ष पर पहुंचा जा सके कि कैसे ये मरीज दोबारा पॉजिटिव हो गए.

डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, कोरिया यूनिवर्सिटी के गुरो हॉस्पिटल में संक्रामक रोगों के प्रोफेसर किम वू जू ने कहा है- ‘ये आंकड़ा आगे बढ़ेगा. 91 तो महज शुरुआत है.’ बता दें कि कोरोना वायरस पर नियंत्रण हासिल करने के लिए साउथ कोरिया की काफी तारीफ हुई है. साउथ कोरिया ने बड़े पैमाने पर टेस्टिंग और अन्य कदम उठाकर कोरोना पर काबू पाया है. इस देश में संक्रमण के 10,450 मामले सामने आए हैं और 208 लोगों की मौत हुई है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com