कोरोना के खिलाफ जंग में देश की मदद के लिए सैन्य कर्मियों ने भी अपनी सैलरी का एक हिस्सा PM-CARES फंड में दान किया है. बड़े कॉरपोरेट, पीएसयू, बैंक, या अमीर लोगों के इस फंड में दान करने की खबरें पहले आ चुकी हैं, लेकिन अब एक आरटीआई से खुलासा हुआ है कि सैन्य कर्मियों ने भी इस फंड में 200 करोड़ रुपये से ज्यादा का दान किया है.

इस जानकारी के अनुसार, अप्रैल से अक्टूबर के बीच भारतीय वायुसेना के जवानों, अधिकारियों ने पीएम केअर्स फंड में 29.18 करोड़ रुपये का दान किया है. एक खबर के अनुसार, नेवी के जवानों, अधिकारियों ने इस दौरान 12.41 करोड़ रुपये का दान किया है.
रिपोर्ट में कहा गया है कि आरटीआई के तहत एयरफोर्स और नेवी ने इस डोनेशन का ब्योरा दिया है, लेकिन आर्मी ने डोनेशन के बारे में जानकारी देने से इनकार किया है.
हालांकि, इंडियन आर्मी के एडीजी पीआई (अतिरिक्त महानिदेशक जन सूचना) ने 15 मई को ट्वीट कर इसके बारे में जानकारी दी थी. उन्होंने बताया था, ‘भारतीय सेना कर्मियों ने स्वैच्छिक रूप से अप्रैल 2020 की अपनी एक दिन की सैलरी यानी कुल 157.71 करोड़ रुपये की राशि कोविड-19 के खिलाफ जंग में देश की मदद के लिए पीएम केअर्स फंड में दी है.’
इस तरह सेना के तीनों अंगों को जोड़ने पर उनके कर्मियों द्वारा पीएम केअर्स फंड में कुल योगदान 203.67 करोड़ रुपये का होता है. इसके पहले 29 मार्च को रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा था, ‘रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रक्षा मंत्रालय के कर्मियों के एक दिन के वेतन को पीएम केअर्स फंड में देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.’
इस तरह ऐसा अनुमान है कि रक्षा मंत्रालय, सेना के तीनों अंगों, डिफेंस PSU आदि के सभी कर्मचारियों द्वारा पीएम केअर्स फंड में 500 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम दान की गई है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal