तेलंगाना में लॉकडाउन 29 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है. राज्य के सीएम के चंद्रशेखर राव ने मंगलवार को लॉकडाउन की मियाद को बढ़ाने के आदेश जारी कर दिए हैं.
इसके साथ ही तेलंगाना ऐसा पहला राज्य है, जिसने अपने प्रदेश में लॉकडाउन की मियाद बढ़ाई है. कोरोना से निपटने के लिए देश में फिलहाल 17 मई तक लॉकडाउन लागू है.
सीएम के चंद्रशेखर राव ने कहा है कि प्रदेश में शाम 7 बजे से कर्फ्यू लगाया जाएगा, इसलिए लोगों से अनुरोध है कि वह 6 बजे तक जरूरी सामान लेकर अपने घर लौट आएं. केसीआर सरकार ने मंगलवार शाम इस संबंध में एक डिटेल्ड गाइडलाइन जारी करते हुए लॉकडाउन की शर्तों का जिक्र किया है.
सरकार ने कहा है कि जो भी लोग जरूरी सामान की खरीद के लिए जाना चाहते हैं, वह 6 बजे तक अपने घरों में वापस लौट आएं. इसके अलावा सीएम ने यह भी कहा है कि प्रदेश में अगर कोई भी लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए पाया जाता है तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
तेलंगाना में फिलहाल कोरोना के कुल 1096 केस सामने आ चुके हैं. तेलंगाना के 21 जिले कोरोना मुक्त हो चुके हैं. राज्य में अब तक 25 से अधिक लोगों की मौत हुई है.
बता दें कि तेलंगाना में कोरोना लॉकडाउन 3.0 में रियायतों को लेकर आज कैबिनेट की बैठक हुई. मुख्यमंत्री केसीआर की अध्यक्षता में हुई इस मीटिंग में लॉकडाउन में दिए जाने वाली रियायतों पर चर्चा हुई.
इससे पहले सोमवार को शीर्ष अफसरों ने राज्य में कोरोना के हालात से मुख्यमंत्री को अवगत कराया था. अफसरों ने बताया था कि हैदराबाद और इसके तीन पड़ोसी जिलों में कोरोना वायरस से प्रभावित और मरने वालों का प्रतिशत अधिक है. इसलिए हैदराबाद, रंगारेड्डी, मेडचेल और विकाराबाद जिलों में लॉकडाउन को और कड़ा करने की आवश्यकता है.
देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 46 हजार 700 से ज्यादा हो गया है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, अब तक 46 हजार 711 कंफर्म केस की पुष्टि हो चुकी है.
इसमें 1583 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. राहत की बात है कि रिकवरी रेट 27 फीसदी के ऊपर पहुंच गया है. अब तक 13 हजार 161 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं.