कोरोना को देखते हुए पूरी दुनिया में तकरीबन सभी स्पोर्ट्स इवेंट्स को रद्द कर दिया गया है. ऐसे में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को अभी भी ये भरोसा है कि इस साल अक्टूबर के महीने में होने वाले पुरूष टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन सफलतापूर्वक किया जा सकता है.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की तरफ से केविन रॉबर्ट्स ने कहा है, उम्मीद है कि सभी अलग अलग खेल के फॉर्मेट्स कुछ ही हफ्तों में वापस से शुरू किए जा सकते हैं. क्रिकेट.कॉम.एयू को रॉबर्ट्स ने ये इंटरव्यू दिया.
रॉबर्ट्स ने आगे कहा कि अभी जो कुछ भी हो रहा है उसमें कोई भी एक्सपर्ट नहीं है. ऐसे में नवंबर और अक्टूबर के महीने में सबकुछ नॉर्मल होने की उम्मीद है क्योंकि उस दौरान टी20 वर्ल्ड कप की भी शुरूआत होने वाली है.
उन्होंने कहा, “इस स्टेज पर हम 15 नंबवर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में दर्शकों से भरे स्टेडियम के लिए तैयारियां कर रहे हैं ताकि पुरुष क्रिकेट के माध्यम से दुनिया को प्रेरित कर सकें जैसा कि पिछले हफ्ते महिला खिलाड़ियों ने किया था.”
क्रिकेट पर अगर कोरोना के असर की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज रद्द हो चुकी है तो वहीं भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच भी सीरीज को रोक दिया गया.
पाकिस्तान में सुपर लीग को रद्द कर दिया गया है तो वहीं भारत में भी आईपीएल पर तलवार लटक रही है. वहीं सभी देशों ने अपने डोमेस्टिक टूर्नामेंट्स और दूसरे खेलों पर भी रोक लगा दिया है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal