कोरोना का प्रकोप : देश में वायरस के 1 लाख 53000 हजार के करीब नए मामले सामने आए 24 घंटे में 839 लोगों की हुई मौत

देश में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी बनी हुई है. आज 1 लाख 52 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. ये एक दिन में अब तक सबसे बड़ा आंकड़ा है.

24 घंटे में 839 मौतें हुई हैं. इसी के चलते कई जगह कई प्रकार की पाबंदियां लागू हैं. दिल्ली में सभी प्रकार की सभाओं पर रोक लगा दी गई है, इसके अलावा शादियों से लेकर मेट्रो-बसों तक में सफर को लेकर कई प्रतिबंध लगा दिए गए हैं.

महाराष्ट्र में पूर्ण लॉकडाउन पर फैसला किया जा सकता है. वहीं देश में अब तक 10 करोड़ से ज्यादा टीके लग चुके हैं. कोरोना वायरस से जुड़े अपडेट्स के लिए इस पेज पर बने रहें.

झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2373  नए मामले सामने आए हैं. अब तक कुल 1,37,088 पॉजिटिव मामले हो चुके हैं. 12,293 सक्रिय मामले हैं, 1,23,603 ठीक हो चुके हैं और 1,192 मौतें दर्ज की गई हैं.

देशभर में कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण अभियान जारी है. अभी तक 10,15,95,147 टीके लग चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 35,19,987 खुराकें दी गई हैं.

सबसे ज्यादा टीके महाराष्ट्र में लगे हैं, यहां 99,23,534 खुराकें दी जा चुकी है. इसके बाद राजस्थान में 95,65,308 टीके लगे हैं. वहीं गुजरात में 90,56,842 टीके लगे हैं.

देश में कोरोना वायरस के 1,52,879 नए मामले सामने आए हैं. 24 घंटे में 839 मौतें हुई हैं. देश में कुल सक्रिय मामले 11,08,087 हो गए हैं. वहीं अभी तक 1,20,81,443 रोगी इस वायरस से ठीक हो चुके हैं.

मौत का आंकड़ा बढ़कर 1,69,275 हो गया है. कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,33,58,805  हो गई है. देश में अभी तक 25,66,26,850 कोरोना टेस्ट हो चुके हैं. कल यानी 10 अप्रैल को 14,12,047 कोविड 19 टेस्ट हुए.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com