कोरोना का नया हॉटस्पॉट: 2 दिनों में राजस्थान के उदयपुर में कोरोना मरीजों की संख्या पहुची 99

देश में कोरोना मरीजों की संख्या दिन पर दिन तेजी से बढ़ रही है। देश में मरीजों की संख्या 60 हजार को पार कर चुकी है। देश के अन्य राज्यों की तरह ही राजस्थान में कोरोना के नए मामले मिल रहे हैं।

अब सूबे का उदयपुर शहर कोरोना का नया हॉटस्पॉट बन गया है। उदयपुर में 99 कोरोना मरीज मिल चुके हैं। राज्य में बीते 12 घंटों में 57 नए मरीज मिले हैं।

इसमें से उदयपुर में 20, जयपुर में 15, अजमेर में 11, पाली में 3 मामले मिले हैं। सूबे में कोरोना से अब तक 103 मरीजों की मौत हो चुकी है। राज्य में मरीजों की संख्या 3636 हो चुकी है। इसमें से 1771 मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं अब भी 1512 एक्टिव केस वर्तमान में हैं।

उदयपुर में शुक्रवार सुबह तक जहां कोरोना के 22 मामले थे वहीं देश शाम तक इनकी संख्या 57 हो गई थी। शनिवार सुबह 20 नए मामले मिले हैं। इसके साथ ही उदयपुर में कोरोना मरीजों की संख्या 99 तक पहुंच गई है।

राजस्थान में अब तक 31 जिलों में कोरोना की आमद हो चुकी है। प्रदेश में कोरोना से अब तक 103 मौत हो चुकी है। राज्य में मुख्य तौर पर जोधपुर और जयपुर में बड़ी संख्या में कोरोना मरीज मिले हैं। जयपुर में अब तक 1160 केस और जोधपुर में 912 मामले हो चुके हैं।

कोरोना का कहर राजस्थान पर भी जमकर बरपा है। अब तक सूबे में 103 लोगों की मौत हो चुकी है। सबसे पहले भीलवाड़ा कोरोना का हॉटस्पॉट बना था।

हालांकि वहां स्थानीय प्रशासन ने कोरोना संक्रमण पर काबू पा लिया है। अब जहां पुराने हॉट स्पॉट्स में स्थिति पहले से बेहतर हो रही है, वहीं दूसरी ओर नए हॉटस्पॉट सामने आने से सरकार की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है।

देश में कोरोना संक्रमण के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं। लॉकडाउन के बावजूद यह आंकड़ा 60 हजार को पार कर चुका है। हालांकि कोरोना मरीजों की ठीक होने की दर पहले से बेहतर हुई है। इस बीच सरकार ने लॉकडाउन 3.0 में कई ढीलें दे दी हैं। ऐसे में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने का खतरा भी पैदा हुआ है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com