कोरोना का कहर : महाराष्ट्र में एक दिन में 11141 नए मामले सामने आए

महाराष्‍ट्र और दिल्‍ली समेत आठ राज्‍यों में कोरोना की तेज होती रफ्तार ने एकबार फिर चिंता बढ़ा दी है। केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक देश में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 18,599 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा 1,12,29,398 हो गया है जबकि 97 लोगों की मौत हो गई है। देश में संक्रमण से अब तक 1,57,853 लोगों की जान चली गई है। बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण नए मामलों में 86.25 फीसद केस अकेल छह राज्यों महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात और तमिलनाडु से हैं।

केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक महाराष्ट्र में एक दिन में सर्वाधिक 11,141 नए मामले सामने आए हैं। केरल में संक्रमण के 2,100 केस जबकि पंजाब में 1,043 नए मामले मिले हैं। समाचार एजेंसी के मुताबिक जिन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में दैनिक नए मामलों में बढ़ोतरी हुई है केंद्र सरकार उनके साथ लगातार हाई लेवल समीक्षा बैठकें कर रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव भी साप्‍ताहिक समीक्षा बैठकें ले रहे हैं।

केंद्र सरकार ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में मदद करने के लिए महाराष्ट्र, केरल, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, गुजरात, पंजाब, कर्नाटक, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और जम्मू-कश्मीर में उच्च स्तरीय टीमें भेजी हैं। समाचार एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पंजाब, मध्य प्रदेश, दिल्ली, गुजरात, कर्नाटक और हरियाणा समेत आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है।

राहत की बात यह भी है कि 18 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण की वजह से किसी की भी मौत नहीं हुई है। इन 18 राज्‍यों में असम, चंडीगढ़, दादरा नगर हवेली, दमन-दीव, गोवा, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, लद्दाख, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नगालैंड, ओडिशा, पुडुचेरी, राजस्थान, सिक्किम, त्रिपुरा, अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह और अरुणाचल प्रदेश शामिल हैं।

इस बीच कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए टीकाकरण अभियान में तेजी आई है। समाचार एजेंसी के मुताबिक देश में कोविड वैक्‍सीन की कुल 2,09,89,010 डोज लोगों को लगाई गई है। अब तक कुल 3,76,633 सत्रों में टीकाकरण अभियान आयोजित किया गया है। इनमें से 69,85,911 स्‍वास्‍थ्‍य कार्यकर्ताओं को कोविड वैक्‍सीन की पहली जबकि 35,47,548 को दूसरी डोज दी जा चुकी है।

समाचार एजेंसी के मुताबिक अब तक अग्रिम मोर्चे पर काम करने वाले 66,09,537 कर्मचारियों को पहली जबकि 2,13,559 को दूसरी डोज दी गई है। 45 वर्ष के बीमार 4,80,661 लोगों को भी कोविड वैक्‍सीन लगाई जा चुकी है। वहीं 60 साल से ज्‍यादा उम्र के 31,51,794 लोगों ने भी कोरोना वैक्‍सीन ली है। बीते 24 घंटे में कुल 97 लोगों की मौत कोविड बीमारी से हुई है। इनमें से 87.63 फीसद लोगों की मौत अकेले सात राज्‍यों में हुई है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com