कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए हरियाणा के 4 जिलों में कर्फ्यू लगाया जा सकता है. राज्य के गृह मंत्री अनिल विज ने इसके संकेत दिए हैं. खट्टर सरकार गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत और झज्जर में कर्फ्यू लगा सकती है.

अनिल विज ने मंगलवार को कहा कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में आने वाले चार जिलों में कर्फ्यू लगा सकती है या सीमाएं सील कर सकती है.
राज्य में कोरोना के अब तक 22,628 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 15,425 केस गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत और झज्जर में पाए गए. दिल्ली से सटे इन जिलों में अब 238 मौतें हो चुकी हैं.
गुरुग्राम में 7,126 और फरीदाबाद में ही 5,665 केस सामने आए हैं. गुरुग्राम में जहां 109 तो वहीं फरीदाबाद में 101 लोगों की मौत हुई है.अनिल विज ने कहा कि हम इन चार जिलों की सीमाओं को सील करने और कर्फ्यू लगाने के बारे में सोच रहे हैं.
अनिल विज राज्य के स्वास्थ्य मंत्री भी हैं. उन्होंने कहा कि हरियाणा में कोरोना का रिकवरी रेट भी अच्छा है. यहां का रिकवरी रेट 75 प्रतिशत से ज्यादा है.
हम प्रति 10 लाख जनसंख्या 15,000 से अधिक टेस्ट कर रहे हैं. मैंने दो लाख रैपिड एंटीजन परीक्षण किट के लिए आदेश जारी किए हैं, जो हमें हमारे परीक्षण को बढ़ाने में मदद करेंगे.
राज्य के 80 फीसदी केस गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत, झज्जर में हैं. क्या राज्य सरकार सबसे ज्यादा प्रभावित इलाकों में लॉकडाउन लगा सकती है. इस पर अनिल विज ने जवाब दिया कि हरियाणा के हित में जो कुछ भी करना आवश्यक है हम वो करेंगे.
अनिल विज ने कहा कि राज्य में वायरस को फैलने से रोकने के लिए विभिन्न उपाय सामने आए हैं. हरियाणा सरकार अध्ययन करेगी कि राज्य में किसे लागू किया जा सकता है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal