कोरोना असर में मंदिर कर्मचारियों को सिक्कों से वेतन, लुधियाना में मस्जिद में नहीं बदला गया कारपेट

कोरोना के चलते नौकरियां चली गईं, कारोबार मंदी की चपेट में आ गया। ईश्वर के घर भी इसकी मार से नहीं बच सके। कोरोना काल में विभिन्न धार्मिक स्थलों की दान राशि में 70 फीसद तक की कमी आई है। अब प्रबंधकों को इनकी व्यवस्था बदलनी पड़ रही है।

लुधियाना के श्री गीता मंदिर शनिधाम की प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष प्रदीप ढल्ल कहते हैं, ‘कोरोना से पहले भरपूर चढ़ावा व दानराशि आती थी। उन दिनों चढ़ावे के रूप में जो सिक्के आते थे, उन्हेंं बैंक लेता नहीं था। हमने उन्हें बोरी में भरकर रख दिया था। अब हालात ऐसे हैं कि मंदिर के रूटीन खर्च के लिए भी फंड नहीं है। सिक्कों से कर्मचारियों के वेतन का भुगतान कर रहे हैं। शनि मंदिर में तेल चढ़ाने के लिए भी बेहद कम लोग आ रहे हैं।’

जामा मस्जिद के नायब शाही इमाम मौलाना मोहम्मद उसमान ने बताया कि मस्जिद का खर्च निकालना मुश्किल हो गया है। बैंक में जो जमा पूंजी थी वह रखरखाव में खर्च हो गई। मदरसे बंद करके बच्चों को घर भेज दिया। रमजान पर हर वर्ष लगभग छह लाख की कीमत वाला नया कारपेट लेते थे। इस बार पुराने को ही ड्राईक्लीन करवाकर काम चला लिया। बिजली का बिल कम करने के लिए आधे एसी बंद कर दिए। बड़ी लाइट्स की जगह एलईडी लाइट्स लगा ली हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com