कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कोरोनावायरस को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। गुरुवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने संसद के दोनों सदनों में वायरस को लेकर बयान दिया था। जिसपर हमला करते हुए गांधी ने कहा कि सरकार इस संकट से निपटने के लिए कार्य योजना बनाकर उसे सार्वजनिक करे।
गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘स्वास्थ्य मंत्री कह रहे हैं कि भारत सरकार के तहत कोरोना वायरस नियंत्रित है। यह उसी तरह है कि टाइटैनिक का कैप्टन यात्रियों से कह रहा हो कि घबराइए नहीं क्योंकि यह जहाज डूब नहीं सकता। अब समय है कि सरकार इस संकट से निपटने के लिए ठोस संसाधनों के जरिए एक कार्ययोजना बनाए और उसे सार्वजनिक करे।’
17 जनवरी से चल रही है तैयारी: हर्षवर्धन
हर्षवर्धन ने राज्यसभा में कहा, ‘भारत में वायरस के खिलाफ 17 जनवरी से तैयारी चल रही है। देश में चार मार्च तक 29 मामलों की पुष्टि हुई है। इटली से आए पर्यटक कोरोना से संक्रमित हैं। मैं रोजाना स्थिति की समीक्षा कर रहा हूं। मंत्रियों का एक समूह भी स्थिति की निगरानी कर रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद इसकी निगरानी कर रहे हैं। एन95 मास्क और अन्य उपकरणों के एक्सपोर्ट को नियंत्रित किया गया है। जांच के लिए 15 लैब बनाए गए हैं, 19 और तैयार किए जा रहे हैं। एक कॉल सेंटर भी इसके लिए बनाया गया है।’