नारनौल के नांगल चौधरी कस्बे में एक कोचिंग संस्था के वार्डन ने छात्र के साथ मारपीट की, जिससे छात्र का कान का पर्दा फट गया। जब छात्र ने डायरेक्टर को बताया कि उसे कान से सुनाई नहीं दे रहा है तो उसने कहा कि अभी तो तेरा कान का पर्दा ही फटा है, तेरा पता नही क्या-क्या फटेगा। छात्र कोचिंंग संस्था में रह कर एसएससी जीडी की कोचिंग करता है। पुलिस ने छात्र की शिकायत पर संस्था के डायरेक्टर व वार्डन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद
पुलिस को दी शिकायत में मुंडावर निवासी राहुल ने बताया कि वह एसीटी कोचिंग सेंटर नांगल चौधरी में एसएससी जीडी की तैयारी करने के लिए 28 दिसंबर 2023 से रह रहा है। वह वीरवार को सायं तीन बजे लाइब्रेरी में पढ़ रहा था। इस दौरान कृष्ण कलालिया जो कोचिंग में वार्डन है, जो कोचिंग सेंटर के डायरेक्टर राजेश यादव के साथ रहता है। वह लाइब्रेरी में आया और फोन के बारे पूछा तो मैंने मना कर दिया। इसके बाद डायरेक्टर के कहने पर उसने अपना फोन निकाल कर दे दिया।
तभी कृष्ण कलालिया ने आवेश में आकर उसके कान पर तीन थप्पड़ जोर-जोर से मारे और उसने हाथ में कड़ा पहना हुआ था। जिससे उसके कान से सुनना बंद हो गया। जब उसने डायरेक्टर राजेश यादव से कहा कि सर कृष्ण कलालिया द्वारा कान पर मारने से कान का पर्दा फट गया है। तब राजेश यादव ने कहा कि अभी तो तेरा कान का पर्दा ही फटा है, तेरा पता नही क्या-क्या फटेगा।
उक्त घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। छात्र ने शिकायत में बताया कि राजेश यादव व कृष्ण कलालिया ने धमकी दी है कि अगर कही शिकायत की तो तेरा भविष्य खराब कर देगें। अब उनके गलत व्यवहार की वजह से पढ़ाई खराब हो रही है। पुलिस ने छात्र की शिकायत पर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।