पाकिस्तान में ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर हुई हिंसा मामले में भारत में भी काफी आक्रोश देखा जा रहा है. इस मामले में भारत में कई जगह विरोध किया जा रहा है. वहीं अब भारतीय जनता पार्टी ने इस घटना को लेकर कांग्रेस पर सवाल उठा दिए हैं. बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी ने इस घटना को लेकर कांग्रेस पर हमला बोला है.
मीनाक्षी लेखी ने कहा है, ‘इस मामले पर मैंने अभी तक कांग्रेस की तरफ से कुछ भी नहीं सुना है. मैं नहीं जानती की नवजोत सिंह सिद्धू कहां भाग गए हैं? अगर इन सबके बाद भी वह ISI प्रमुख को गले लगाना चाहते हैं तो कांग्रेस को इस पर गौर करना चाहिए.’
मीनाक्षी लेखी ने कहा, ‘ननकाना साहिब का बड़ा महत्व है क्योंकि यह बाबा नानक का मंदिर है और दुनिया भर के सिखों के लिए महत्वपूर्ण है. बाबा नानक का जन्म यहीं हुआ था. यह सिख धर्म का पवित्र स्थल है.’
लेखी ने पाकिस्तान सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने इस बात की भी धमकी दी है कि ननकाना साहिब का नाम बदलकर गुलाम-ए-मुस्तफा कर दिया जाएगा, वो भी 21वीं सदी में. ये तो पाकिस्तान के हालात हैं.
उनहोंने कहा कि ऐसे हजारों सबूत हैं जब वहां युवा लड़कियों को उठाया गया, उनका जबरन धर्म परिवर्तन कराया गया और मुस्लिम लड़कों से शादी कराई गई. वहां पुलिस, सरकार और अन्य एजेंसियां इस प्रक्रिया का हिस्सा हैं.