वैसे तो दुनिया कई सारे अजूबो से भरी पड़ी है. और अगर बात की जाये पुल की तो दुनियाभर में हजारों पुल है. उन्हीं में से आपने कुछ ऐसे पुल भी देखे होंगे जिसे देखकर आप शायद वहां कुछ देर के ठहर जाये. उन्हीं पुल मे एक ऐसा पुल नॉर्वे में स्थित है जिसका नाम स्टोर्सीसन्डेट पुल है. जिसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे, इस पुल पर लोगों को गुजरने से बहुत ही डर लगता है. यह पुल देखने में बेहद ही खतरनाक लगता है और इसे देखकर लगता है कि यह हवा में खत्म हो रहा है, लेकिन असल में ऐसा कुछ भी नहीं है.

हालांकि, यह पुल अचानक से इतना अधिक मुडा हुआ है कि जरा सी गलती से गाडियां खाई में गिर सकती हैं. इसलिए ड्राइवर को यहाँ बेहद ही सावधानी से चलाने की सलाह दी जाती है. यह पुल कई छोटे आइलैंड को आपस में जोडता है. इस ब्रिज को “नॉर्वियन कंस्ट्रक्शन ऑफ द सेंचुरी” भी करार दिया जा चूका है.
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
