कैसा होगा Apple Watch X का डिजाइन

एक रिपोर्ट के मुताबिक स्मार्टवॉच की डिजाइन लगेसी पर पिछले तीन महीने से काम किया जा रहा है। इस बार कंपनी डिजाइन के लिहाज से इसमें कई बदलाव कर सकती है। उम्मीद है कि नए फीचर्स के साथ स्मार्टवॉच कुछ मामलों में एपल वॉच अल्ट्रा के साथ समानता रखेगी। एपल की अपकमिंग स्मार्टवॉच अल्ट्रा मॉडल की तुलना में हल्की होगी।

एपल नेक्स्ट जेनरेशन स्मार्टवॉच पर काम कर रहा है, जो कि एपल वॉच सीरीज 10 है। इसे Apple Watch X के नाम से लॉन्च किए जाने की खबरें चल रही हैं। लॉन्च से पहले इसके स्पेसिफिकेशन्स की डिटेल कुछ दिन पहले सामने आई थी और अब इसके डिजाइन की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं।

एपल वॉच अल्ट्रा की तुलना में एपल की अपकमिंग स्मार्टवॉच हल्की हो सकती है और इसमें फेसटाइम कैमरा दिया जा सकता है।

Apple Watch X का डिजाइन

एक रिपोर्ट के मुताबिक, स्मार्टवॉच की डिजाइन लगेसी पर पिछले तीन महीने से काम किया जा रहा है। इस बार कंपनी डिजाइन के लिहाज से इसमें कई बदलाव कर सकती है। उम्मीद है कि नए फीचर्स के साथ स्मार्टवॉच कुछ मामलों में एपल वॉच अल्ट्रा के साथ समानता रखेगी।

एपल की अपकमिंग वॉच अल्ट्रा मॉडल की तरह ही होगी लेकिन यह उससे हल्की होगी। इसमें कर्व्ड एजस मिलेंगे जो वॉच अल्ट्रा से बिल्कुल अलग हैं। कॉन्सेप्ट यह भी दिखाता है कि गहरे रंग की टाइटेनियम ऐप्पल वॉच कैसी दिख सकती है।

संभावित फीचर्स

Apple Watch X में फेसटाइम कैमरा और ब्लड प्रेशर सेंसर दिया जाएगा। अफवाह है कि एपल अपने स्मार्टवॉच के लिए इस फीचर पर काम कर रहा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, वॉच एक्स में अब तक का सबसे बड़ा बदलाव किया जाएगा। इसमें पहली बार नया मैग्नेटिक बैंड सिस्टम पेश किया जा सकता है।

कब होगी लॉन्च

इस स्मार्टवॉच की लॉन्च डेट को लेकर एपल की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन कहा जा रहा है कि इसे साल के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि कुछ रिपोर्ट के मुताबिक इसे 2025 में लॉन्च किया जाएगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com