अब तक की कार्रवाई के बारे में पूछने पर एसएसपी संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। सीएम के 24 घंटे में हत्याकांड का खुलासा करने के निर्देश के बावजूद पुलिस अभी खाली हाथ है। सीएम की फटकार के घंटे भर के अंदर एसएसपी कलानिधि नैथानी ने विभूतिखंड के निवर्तमान इंस्पेक्टर मथुरा राय को निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया।
सीएम ने वारदात का खुलासा न होने पर बृहस्पतिवार शाम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में एसएसपी से नाराजगी जताई। कार्रवाई के बारे में पूछने पर एसएसपी ने बताया कि खूनी लुटेरों की कई जगह सीसीटीवी कैमरों में फोटो मिली है, जिसकी मदद से रूट चार्ट बनाया जा रहा है।
पुलिस की 12 टीमें लगी हैं। कई टीमें गैर जनपद रवाना की गई हैं। 50 से अधिक बदमाशों की भूमिका खंगालने के साथ ही जेल में बंद अपराधियों से संपर्क किया गया है। जमानत पर छूटे अपराधियों के बारे में जानकारी ली जा रही है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal