कैमरा, स्टोरेज या परफॉर्मेंस, इस महीने चर्चा में रहे ये स्मार्टफोन

अगर आप नया फोन खरीदने की तैयारी कर रहे हैं और आपका बजट 25000 रुपये है तो हम आपके लिए कुछ खास फोन की लिस्ट लेकर आए हैं। इस लिस्ट में OnePlus से लकर मोटोरोला तक कई स्मार्टफोन शामिल है। आपको बता दें कि इन डिवाइस को हाल के महीनों में ही लॉन्च किया गया है। आइये इनके बारे में जानते हैं।

स्मार्टफोन मार्केट दिन-पर-दिन आगे बढ़ रहा है। आए दिन कंपनियां अपने कस्टमर्स के लिए सस्ते और महंगे फोन लाती रहती है। आज हम आपके लिए कुछ ऐसे फोन की लिस्ट लेकर आए है, जिसमें OnePlus Nord CE 4 5G, Motorola Edge 40 Neo 5G और Nothing Phone (2a) को शामिल किया गया है।

ये 25,000 रुपये से कम कीमत के शानदार स्मार्टफोन हैं। आपको बता दें कि Oneplus ने हाल ही में अपने स्मार्टफोन OnePlus Nord CE 4 5G को लॉन्च किया है। आज हम यहां इन फोन की डिटेल इंफोर्मेशन देंगे।

Nothing Phone (2a)

  • इस लिस्ट में पहला फोन Nothing Phone (2a) है, जिसमें बहुत ही खास डिजाइन मिलता है।
  • इस फोन को भारत में 23,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया है।
  • Nothing Phone (2a) में आपको 120Hz AMOLED स्क्रीन मिलता है। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें डाइमेंशन 7200 प्रो प्रोसेसर मिलता है।
  • इस फोन में 5,000mAh बैटरी के साथ 50MP प्राइमरी कैमरा मिलता है।

OnePlus Nord CE4 5G

  • OnePlus ने हाल ही में वनप्लस नॉर्ड CE4 5G को पेश किया है, जिसकी कीमत 25000 रुपये से कम है।
  • इस फोन में 2,160Hz PWM डिमिंग के साथ 120Hz AMOLED स्क्रीन मिलती है।
  • बैटरी की बात तो इस फोन में 100W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,500mAh यूनिट मिलती है।
  • इसके अलावा फोन में OxygenOS 14 सॉफ्टवेयर और 50MP Sony LYT600 प्राइमरी कैमरा मिलता है।
  • कीमत की बात करें तों इस फोन की कीमत 24,999 रुपये है। इस फोन को 4 अप्रैल दोपहर 12 बजे से सेल के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है।

Poco X6 5G

  • इस फोन को भी 25,000 रुपये से कम कीमत वाले डिवाइस में लिस्ट किया गया है।
  • इस फोन में स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 प्रोसेसर मिलता है, जिसे 12GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज के सथ जोड़ा गया है।
  • डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 120Hz AMOLED स्क्रीन और 1800 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है।
  • Poco के इस फोन में 5,100mAh की बैटरी दी गई है।

Motorola Edge 40 Neo 5G

  • Motorola Edge 40 Neo 5G में आपको सुपर स्मूथ 144Hz pOLED डिस्प्ले है, जो गेमिंग लवर्स के लिए सही ऑप्शन है।
  • इस फोन में आपको 5,000mAh की बैटरी मिलती है, जिसे 68W फास्ट वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ जोड़ा गया है।
  • इस फोन में परफॉर्मेंस के लिए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7030 प्रोसेसर दिया गया है।
  • इसमें 50MP (OIS) प्राइमरी और 13MP का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com