आपको अगर कभी शौच के रास्ते या फिर खांसते या थूकते समय ब्लीडिंग हो जाए तो तुरंत सावधान हो जाएं। ये समय बिल्कुल भी लापरवाही करने का नहीं है, तुरंत ही किसी अच्छे डॉक्टर से सम्पर्क करें। अगर लंबे वक्त से आपको कोई घाव ठीक नहीं हो रहा है तो आपको इस बात पर लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए क्योंकि ये कैंसर का लक्षण हो सकता है।
मौसम में बदलाव की वजह से जुकाम का हो जाना कोई नई बात नहीं है लेकिन अगर यह समस्या तीन महीने या उससे ज्यादा वक्त से हो तो तुरंत ही डॉक्टर से संपर्क करें। अगर आपका बेवजह वजन घट रहा है तो इसे भी अनदेखा न करें क्योंकि कैंसर के शुरुआती लक्षणों में यह भी शामिल है। यह लिवर कैंसर का लक्षण हो सकता है। दरअसल, लिवर कैंसर में आपकी भूख प्रभावित हो जाती है और शरीर की अपशिष्ट पदार्थों को बाहर निकालने के क्षमता पर भी असर पड़ता है।
कमजोरी और थकान के साथ ही नींद में कमी की समस्या को भी अनदेखा न करें क्योंकि यह भी कैंसर के शुरुआती लक्षणों में शामिल है। शरीर के किसी भाग में कोई फोड़ा या गांठ हो गई है तो फौरन डॉक्टर को दिखाएं। लंबे समय तक कफ का बना रहना और सीने में दर्द होना भी कैंसर का लक्षण है। यह लंग कैंसर का शुरुआती लक्षण है इसलिए फौरन डॉक्टर की सलाह लें।
पेट की समस्या का लंबे वक्त तक बने रहना और पेट के निचले हिस्से में दर्द रहना गर्भाशय कैंसर का लक्षण हो सकता है। इसी तरह अगर आपके स्तन के आकार में अचानक बदलाव आ रहा हो या फिर दर्द रहता हो तो इसे भी अनदेखा न करें क्योंकि यह स्तन कैंसर का शुरुआती लक्षण हो सकता है।