केसरी चैप्टर 2: जलियांवाला बाग की अनकही कहानी 18 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। थिएटर में रिलीज के बाद यह फिल्म इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज के लिए तैयार है।
अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे की ऐतिहासिक कोर्ट रूम ड्रामा फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’, जो 1919 के जलियांवाला बाग हत्याकांड पर आधारित है। सिनेमाघरों में रिलीज के बाद यह फिल्म ओटीटी पर स्ट्रीम होगी। जानिए किस प्लेटफॉर्म पर देख सकेंगे फिल्म…
फिल्म में अक्षय कुमार सी. शंकरन नायर की भूमिका निभा रहे हैं, जो एक मशहूर वकील और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेता थे। उन्होंने जलियांवाला बाग की घटना की सच्चाई सामने लाने के लिए ब्रिटिश सरकार के खिलाफ कोर्ट में बहादुरी से लड़ाई लड़ी। यह कहानी नायर के न्याय की खोज को दिखाती है, जो भारत की आजादी की लड़ाई का अहम हिस्सा थी।
फिल्म में आर. माधवन (एडवोकेट नेविल मैककिनले), अनन्या पांडे (युवा वकील दिलरीत गिल) और रेजिना कैसंड्रा (नायर की पत्नी पलात कुन्हिमालु अम्मा) भी अहम किरदारों में हैं। इसके अलावा साइमन पैस्ले डे (जनरल रेजिनाल्ड डायर) और स्टीवन हार्टले (जज मैकआर्डी) भी नजर आएंगे। धर्मा प्रोडक्शंस, केप ऑफ गुड फिल्म्स और लियो मीडिया कलेक्टिव ने मिलकर इस फिल्म को बनाया है।
पहले इसका नाम शंकरा था, लेकिन फरवरी 2025 में इसे बदलकर केसरी चैप्टर 2 किया गया, ताकि इसे 2019 की फिल्म केसरी से जोड़ा जा सके। अक्षय कुमार के लिए यह फिल्म खास है, क्योंकि उनके पिता का जन्म जलियांवाला बाग के पास हुआ था। उन्होंने कहा, “हमने यह फिल्म गुस्से में बनाई, क्योंकि मैंने इस घटना की कहानियां सुनी थीं।”
ओटीटी प्ले की एक खबर के मुताबिक, जो भी दर्शक केसरी चैप्टर 2: जलियांवाला बाग को 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में देखने में चूक जाएं, वह बाद में आराम से आसानी से इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर देख सकेंगे।