केरल-लखनऊ के बाद अब इस शहर में सबसे बड़ा मॉल बनाएगा लुलु ग्रुप, पढ़े पूरी खबर

संयुक्त अरब अमीरात (UAE) स्थित द‍िग्‍गज कारोबारी यूसुफ अली का लुलु ग्रुप इंटरनेशनल (Lulu Group International) गुजरात आने की तैयारी में है. कंपनी अहमदाबाद में देश का सबसे बड़े शॉपिंग मॉल स्थापित करने के लिए 3,000 करोड़ रुपये निवेश करेगी. लुलु ग्रुप के मार्केट‍िंग और संपर्क विभाग के निदेशक वी नंदकुमार ने कहा कि सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस 3,000 करोड़ रुपये के शॉपिंग मॉल का निर्माण अगले साल की शुरुआत से शुरू होगा.

अगले साल से शुरू हो जाएगा न‍िर्माण
उन्होंने कहा कि यह कोच्चि, (केरल) और लखनऊ (उत्तर प्रदेश) के बाद देश में लुलु समूह का तीसरा शॉपिंग मॉल होगा. इससे सूबे में डायरेक्‍टली 6,000 लोगों को और इनडायरेक्‍टली 12,000 से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा. नंदकुमार ने कहा, ‘इस परियोजना के निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण के संबंध में बातचीत अंतिम चरण में है और इस मेगा शॉपिंग मॉल की आधारशिला अगले साल की शुरुआत में रखी जाएगी.’ 

300 से ज्‍यादा नेशनल और इंटरनेशनल ब्रांड होंगे
अहमदाबाद स्थित शॉपिंग मॉल में 300 से अधिक नेशनल और इंटरनेशनल ब्रांड होंगे. इसमें 3,000 लोगों की क्षमता वाले मल्टी-कुजीन रेस्तरां, बच्चों के लिए देश का सबसे बड़ा मनोरंजन केंद्र आईमैक्स के साथ 15-स्क्रीन वाला मल्टीप्लेक्स और कई अन्य आकर्षण होंगे. दुबई में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के हाल ही में आयोजित यूएई रोड शो के दौरान लुलु ग्रुप और गुजरात सरकार ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये थे. लुलु ग्रुप इंटरनेशनल का 3,000 करोड़ रुपये का निवेश उसी का परिणाम है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com