केरल में आफत की बारिश से लोग बेहाल हैं। सड़कें, पुल, एयरपोर्ट सब बारिश में डूबे हुए हैं। इस बीच कासारागोड को छोड़कर केरल के 13 जिलों में एक बार फिर बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है। एर्नाकुलम के अलावा इडुक्की जिले सबसे ज्यादा प्रभावित हैं।
इस बीच केरल के सीएम पी विजयन ने बारिश और बाढ़ से मरने वालों की संख्या की जानकारी दी है। सीएम विजयन के मुताबिक अब तक 167 लोग बारिश और बाढ़ की वजह से मर चुके हैं। केरल में बाढ़ से हालात बेकाबू हो चुके हैं। ऐसे में अब मदद के हाथ भी आगे बढ़ रहे हैं। केंद्र के अलावा राज्य सरकारें भी संकट की इस घड़ी में केरल के लोगों के साथ खड़ी हैं। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बाढ़ग्रस्त केरल के लिए दस करोड़ की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है। इसमें पांच करोड़ रुपए सीधे सीएम आपदा कोष में सीधे भेजे जाएंगे। वहीं बाकी के पांच करोड़ रेडीमेड खाद्य साम्रगी पर खर्च किए जाएंगे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal