केरल के इडुक्की जिले के थोडुपुझा तालुका के एक गांव कुडायाथूर में सोमवार सुबह भूस्खलन (Landslide) हो गया। कई लोग लापता बताए जा रहे हैं। तलाश जारी है।
भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन से गांव के कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं। पुलिस के अनुसार यह घटना 2.30 am बजे की है। बता दें कि केरल के पहाड़ी इलाके में पिछले दो दिनों से भारी बारिश हो रही है। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने रविवार को जारी पुर्वानुमान में जानकारी दी थी कि आगामी चार दिनों में केरल के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है। इसके मद्देनजर मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।