पलसूद से दो किलोमीटर दूर सिदडी गांव के पास ज्वलनशील पदार्थ से भरा टैंकर पलट गया है। इससे लगातार तरल पदार्थ का रिसाव हो रहा है। मौके पर पलसूद पुलिस पहुंच गई है और लोगों को वहां से हटा दिया गया है। ड्राइवर ने बताया कि वो रतलाम से इसमें केमिकल भरकर गुजरात के अंकलेश्वर जा रहा था। तभी रास्ते में तीखे मोड़ पर टैंकर पलट गया। इस टैंकर में मिथेनॉल होने की बात सामने आ रही है। हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। लेकिन ज्वलनशील पदार्थ होने की वजह से हादसे की आशंका बनी हुई है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal